ETV Bharat / state

बंद कमरे में रखा गैस सिलेंडर फटा, दीवार और खिड़की टूटी, तेज धमाके से दहल गए लोग - लखनऊ गैस सिलेंडर विस्फोट

लखनऊ के कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित एलडीए कॉलोनी में हादसा (Lucknow gas cylinder explosion) हो गया. तेज धमाके के साथ रसोई गैस सिलेंडर फट गया था. घटना के दौरान परिवार का कोई सदस्य घर में नहीं था. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/24-February-2024/up-luc-03-gas-cylinder-blast-photo-up10071_24022024224410_2402f_1708794850_982.jpg
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/24-February-2024/up-luc-03-gas-cylinder-blast-photo-up10071_24022024224410_2402f_1708794850_982.jpg
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 8:49 AM IST

Lucknow gas cylinder explosion

लखनऊ : कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित एलडीए कॉलोनी में तीसरी मंजिल पर शनिवार की शाम एक गैस सिलेंडर फट गया. इससे कमरे की दीवार के साथ खिड़की भी टूट गई. मलबा पड़ोसी की छत पर जाकर गिरा. धमाके से इलाके के लोग भी दहल गए. घटना में फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने बिना जांच कराए किसी को कमरे में न जाने की हिदायत दी है.

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके के एलडीए कालोनी एमएम डी 1 मकान संख्या 416 ए में रहने वाले विरेन्द्र सिंह सोडी ने बताया कि मकान के ग्राउंड व दूसरी मंजिल पर बने कमरों में पत्नी सुखवर्षा बेटा नीरज, बहू संगीता और दो बच्चे रहते हैं. मकान की तीसरी मंजिल में बने कमरे को उन्होंने किराए पर दे रखा है. इसमें धनराज बत्रा पुत्र ठाकुर प्रसाद बत्रा पत्नी सिमरन व दो बेटे वैभव व अमन के साथ पिछले करीब आठ वर्ष से किराए पर रह रहे हैं. वह मूल रूप से सिन्ध के रहने वाले हैं. आलमबाग में उनका होटल है.

धनराज बत्रा की पत्नी सिमरन बुटीक चलाती हैं. एक बेटा वैभव स्नातक में पढ़ रहा है. दूसरा बेटा अमन कक्षा 10 का छात्र है. विरेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार शाम किराएदार धनराज बत्रा व उनकी पत्नी सिमरन अपने-अपने काम से गए थे. उनके दोनों बेटे भी घर में ताला बंद कर कोचिंग पढ़ने गए थे. शाम करीब करीब 4:45 बजे जोरदार धमाका हुआ. वह भागकर पहुंचे तो कमरे की दीवार व दरवाजा टूटा था. मलबा पड़ोसी की छत तक बिखर गया था.

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी कैलाश दूबे ने बताया कि मकान में गैस सिलेंडर फटा था. घटना के दौरान कोई कमरे में नहीं था. गैस सिलेंडर फटने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : बोरे में बच्ची का शव; 40 दिन से लापता थी, हत्या कर कूड़े के ढेर में फेंकी लाश, तंत्र क्रिया की आशंका

Lucknow gas cylinder explosion

लखनऊ : कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित एलडीए कॉलोनी में तीसरी मंजिल पर शनिवार की शाम एक गैस सिलेंडर फट गया. इससे कमरे की दीवार के साथ खिड़की भी टूट गई. मलबा पड़ोसी की छत पर जाकर गिरा. धमाके से इलाके के लोग भी दहल गए. घटना में फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने बिना जांच कराए किसी को कमरे में न जाने की हिदायत दी है.

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके के एलडीए कालोनी एमएम डी 1 मकान संख्या 416 ए में रहने वाले विरेन्द्र सिंह सोडी ने बताया कि मकान के ग्राउंड व दूसरी मंजिल पर बने कमरों में पत्नी सुखवर्षा बेटा नीरज, बहू संगीता और दो बच्चे रहते हैं. मकान की तीसरी मंजिल में बने कमरे को उन्होंने किराए पर दे रखा है. इसमें धनराज बत्रा पुत्र ठाकुर प्रसाद बत्रा पत्नी सिमरन व दो बेटे वैभव व अमन के साथ पिछले करीब आठ वर्ष से किराए पर रह रहे हैं. वह मूल रूप से सिन्ध के रहने वाले हैं. आलमबाग में उनका होटल है.

धनराज बत्रा की पत्नी सिमरन बुटीक चलाती हैं. एक बेटा वैभव स्नातक में पढ़ रहा है. दूसरा बेटा अमन कक्षा 10 का छात्र है. विरेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार शाम किराएदार धनराज बत्रा व उनकी पत्नी सिमरन अपने-अपने काम से गए थे. उनके दोनों बेटे भी घर में ताला बंद कर कोचिंग पढ़ने गए थे. शाम करीब करीब 4:45 बजे जोरदार धमाका हुआ. वह भागकर पहुंचे तो कमरे की दीवार व दरवाजा टूटा था. मलबा पड़ोसी की छत तक बिखर गया था.

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी कैलाश दूबे ने बताया कि मकान में गैस सिलेंडर फटा था. घटना के दौरान कोई कमरे में नहीं था. गैस सिलेंडर फटने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : बोरे में बच्ची का शव; 40 दिन से लापता थी, हत्या कर कूड़े के ढेर में फेंकी लाश, तंत्र क्रिया की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.