पौड़ी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने और आगामी लोकसभा चुनाव में नशा तस्करी की रोकथाम के लिए पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में थाना थलीसैण पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी भगतसिंह को उफरेखाल तिराहे से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के कब्जे से 16.066 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. बहरहाल आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
कोटद्वार पुलिस ने 70 ग्राम अवैध चरस की बरामद: इसके अलावा कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने चेकिंग के दौरान जौनपुर कोटद्वार गढ़वाल निवासी आरोपी अभिषेक और उसके साथी को ऑचल डेरी कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 70 ग्राम चरस बरामद हुई है. पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन को सीज कर आरोपियों के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. आरोपी अभिषेक के साथी विधि विवादित किशोर को न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड पौडी के समक्ष पेश किया जा रहा है.
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पौड़ी कुमाऊं और उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से लगा हुआ है. जिससे यहां पर नशीले पदार्थों की तस्करी ज्यादा होती है. ऐसे में जनपद के सभी थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को नशे पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि थलीसैण पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को 16 किलोग्राम से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें