रुद्रपुर: रम्पुरा क्षेत्र में मारपीट की सूचना पर घटनास्थल जा रहे दो सिपाहियों पर पथराव होने का मामला सामने आया है. घटना में दोनों सिपाही घायल हो गए हैं, जिसमें से एक सिपाही को गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि दोनों सिपाहियों ने एक मकान में शरण लेते हुए अपनी जान बचाई और कोतवाली पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी. वहीं, सूचना मिलने के बाद सीओ सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
मारपीट की सूचना पर घटनास्थल जा रहे थे पुलिस कर्मी: दरअसल कल देर रात्रि 112 के जरिए सूचना मिली कि रम्पुरा क्षेत्र में एक युवक अपनी पत्नी को पीट रहा है. सूचना मिलने के बाद चौकी में तैनात सिपाही गणेश और पूरन आर्य मौके के लिए रवाना हुए, तभी सत्ता चौराहे के पास खाली पड़े प्लॉट में 10 से 15 लोग जुआ खेल रहे थे. जिससे सिपाही ने सभी जुआरियों को खदेड़ा, लेकिन जैसे ही सिपाही आगे बढ़ने लगे, तभी जुआरियों ने उन्हें घेरकर पथराव शुरू कर दिया.
अधिकारी बोले पथराव करने वालों को नहीं जाएगा बख्शा: सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि मारपीट की सूचना पर घटनास्थल जा रहे दो सिपाहियों पर जुआरियों द्वारा पथराव करने का मामला सामने आया है. जिससे दोनों सिपाही घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस पर पथराव करने वाले आरोपियों को बख्शा नहीं जाएंगा. बहरहाल जुआरियों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-