ETV Bharat / state

पूर्व सैनिक ने छोटे भाई की पत्नी की कुल्हाड़ी से की हत्या, पारिवारिक विवाद बताई जा रही वजह - Murder of woman in Gairsain - MURDER OF WOMAN IN GAIRSAIN

Murder of woman in Gairsain गैरसैंण के हरसारी गांव में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 21, 2024, 4:45 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 5:22 PM IST

गैरसैंण: हरसारी गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पूर्व सैनिक ने अपने छोटे भाई की पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी है. सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते पूर्व सैनिक ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद साह ने बताया कि बीते देर रात जिला कंट्रोल रूम से उक्त घटना की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद थाना अध्यक्ष गैरसैंण को सूचना दी गई और घटनास्थल पर जाने के लिए निर्देशित किया गया. जिसके बाद गैरसैंण थानाध्यक्ष जयपाल सिंह नेगी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि आरोपी पूर्व सैनिक विनोद सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपी को न्यायालय में पेश: पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद साह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महिला के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

काशीपुर में 8 वर्षीय मासूम को सौतेली मां ने उतारा मौत के घाट: बता दें कि इससे पहले काशीपुर में एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची को उसकी सौतेली मां द्वारा मार डालने का मामला सामने आया था. इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद उसने उसके शव को एक अर्ध निर्मित मकान के भरान में दबा दिया था. पूरी घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुआ. पुलिस ने जब आरोपी महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया था.

ये भी पढ़ें-

गैरसैंण: हरसारी गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पूर्व सैनिक ने अपने छोटे भाई की पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी है. सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते पूर्व सैनिक ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद साह ने बताया कि बीते देर रात जिला कंट्रोल रूम से उक्त घटना की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद थाना अध्यक्ष गैरसैंण को सूचना दी गई और घटनास्थल पर जाने के लिए निर्देशित किया गया. जिसके बाद गैरसैंण थानाध्यक्ष जयपाल सिंह नेगी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि आरोपी पूर्व सैनिक विनोद सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपी को न्यायालय में पेश: पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद साह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महिला के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

काशीपुर में 8 वर्षीय मासूम को सौतेली मां ने उतारा मौत के घाट: बता दें कि इससे पहले काशीपुर में एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची को उसकी सौतेली मां द्वारा मार डालने का मामला सामने आया था. इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद उसने उसके शव को एक अर्ध निर्मित मकान के भरान में दबा दिया था. पूरी घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुआ. पुलिस ने जब आरोपी महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 21, 2024, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.