ETV Bharat / state

VIDEO : शादी समारोह में विवाद के दौरान फायरिंग, बारात में आई किशोरी को लगी गोली - फिरोजाबाद शादी फायरिंग

फिरोजाबाद में एक शादी समारोह में हुई फायरिंग में गोली लगने से किशोरी घायल (Firozabad Wedding Firing) हो गई. उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 7:53 AM IST

Firozabad Wedding Firing

फिरोजाबाद : जिले में एक शादी समारोह में विवाद हो गया. इस दौरान एक शख्स ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक किशोरी घायल हो गई. उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. यहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया है. किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. वहीं घटना का एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक शख्स फायरिंग करता नजर आ रहा है.

घटना लाइन पार थाना क्षेत्र के नगला विष्णु स्थित एक मैरिज होम का है. मंगलवार की रात यहां एक बारात आई थी. बारात में आगरा के घटिया आजम खान निवासी 12 साल की एक किशोरी सोनी उर्फ सोनिया पुत्री राज किशोर भी आई थी. सोनिया की ममेरी बहन के यहां शादी थी.

किशोरी के पिता राजकिशोर की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक समारोह में एक युवक केशव का किसी से विवाद हुआ. इसी विवाद के दौरान उसने फायरिंग कर दी. बंदूक से निकली गोली सोनिया को लगी. इससे शादी समारोह में अफरातफरी मच गई.

परिजन गंभीर रूप से घायल बच्ची को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल और मेडिकल कॉलेज पहुंची. किशोरी के पिता से पूछताछ की. आरोपी केशव के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. झगड़े के दौरान केशव द्वारा फायरिंग की गई थी. किशोरी के पिता राज किशोर की तहरीर पर केशव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें : तेजस बनाएगा 5G के उपकरण, सीडॉट ने तैयार की टेक्नोलॉजी, लोगों को मिलेगी हाईटेक इंटरनेट सेवा

Firozabad Wedding Firing

फिरोजाबाद : जिले में एक शादी समारोह में विवाद हो गया. इस दौरान एक शख्स ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक किशोरी घायल हो गई. उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. यहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया है. किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. वहीं घटना का एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक शख्स फायरिंग करता नजर आ रहा है.

घटना लाइन पार थाना क्षेत्र के नगला विष्णु स्थित एक मैरिज होम का है. मंगलवार की रात यहां एक बारात आई थी. बारात में आगरा के घटिया आजम खान निवासी 12 साल की एक किशोरी सोनी उर्फ सोनिया पुत्री राज किशोर भी आई थी. सोनिया की ममेरी बहन के यहां शादी थी.

किशोरी के पिता राजकिशोर की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक समारोह में एक युवक केशव का किसी से विवाद हुआ. इसी विवाद के दौरान उसने फायरिंग कर दी. बंदूक से निकली गोली सोनिया को लगी. इससे शादी समारोह में अफरातफरी मच गई.

परिजन गंभीर रूप से घायल बच्ची को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल और मेडिकल कॉलेज पहुंची. किशोरी के पिता से पूछताछ की. आरोपी केशव के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. झगड़े के दौरान केशव द्वारा फायरिंग की गई थी. किशोरी के पिता राज किशोर की तहरीर पर केशव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें : तेजस बनाएगा 5G के उपकरण, सीडॉट ने तैयार की टेक्नोलॉजी, लोगों को मिलेगी हाईटेक इंटरनेट सेवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.