ETV Bharat / state

जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग का डेयरी पर छापा, पकड़ा मिलावटी घी, सैंपल भेजा

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 28, 2024, 4:14 PM IST

Haldwani Food Safety Department raids dairy जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग ने हल्द्वानी में डेयरी पर छापा मारा. टीम ने डेयरी में मिलावटी घी बनाने के शक में सैंपल लेकर लैब के लिए भेज दिया है.

haldwani
हल्द्वानी

हल्द्वानी: मिलावटखोर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं. खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिलावटखोरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बाद भी मिलावटखोर सक्रिय हैं. खाद्य सुरक्षा विभाग के टीम ने हल्द्वानी के मंगल पड़ाव स्थित एक डेयरी संचालक के यहां छापामारी की. प्रारंभिक जांच में डेयरी के अंदर मिलावट घी बनाते और बेचने के सबूत पाए गए. पूरे मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने देसी घी का सैंपल लेते हुए राज्य खाद्य लैब को भेजने की कार्रवाई की है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि मंगल पड़ाव स्थित एक डेयरी संचालक के यहां सूचना मिल रही थी कि मिलावटी घी का कारोबार किया जा रहा है. पूरे मामले में जिला प्रशासन की टीम के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग ने डेयरी पर छापामारी की. जहां भारी मात्रा में देसी घी के साथ दूध से बने कई उत्पाद बरामद किए गए. मामले में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा सैंपलिंग की कार्रवाई की गई. खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह का कहना है कि सैंपल को राज्य खाद्य लैब भेजा जा रहा है. जांच के दौरान अभी तक डेयरी के अंदर खाद्य पदार्थों में मिलावट होना पाया गया है. जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर डेयरी स्वामी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः मिलावटखोर सक्रिय, पनीर में डिटर्जेंट पाउडर और देसी घी में वनस्पति तेल मिलावट बिगाड़ रहे आपकी सेहत

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ लगातार सैंपलिंग की कार्रवाई की जा रही है. मिलावटखोरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

हल्द्वानी: मिलावटखोर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं. खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिलावटखोरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बाद भी मिलावटखोर सक्रिय हैं. खाद्य सुरक्षा विभाग के टीम ने हल्द्वानी के मंगल पड़ाव स्थित एक डेयरी संचालक के यहां छापामारी की. प्रारंभिक जांच में डेयरी के अंदर मिलावट घी बनाते और बेचने के सबूत पाए गए. पूरे मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने देसी घी का सैंपल लेते हुए राज्य खाद्य लैब को भेजने की कार्रवाई की है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि मंगल पड़ाव स्थित एक डेयरी संचालक के यहां सूचना मिल रही थी कि मिलावटी घी का कारोबार किया जा रहा है. पूरे मामले में जिला प्रशासन की टीम के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग ने डेयरी पर छापामारी की. जहां भारी मात्रा में देसी घी के साथ दूध से बने कई उत्पाद बरामद किए गए. मामले में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा सैंपलिंग की कार्रवाई की गई. खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह का कहना है कि सैंपल को राज्य खाद्य लैब भेजा जा रहा है. जांच के दौरान अभी तक डेयरी के अंदर खाद्य पदार्थों में मिलावट होना पाया गया है. जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर डेयरी स्वामी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः मिलावटखोर सक्रिय, पनीर में डिटर्जेंट पाउडर और देसी घी में वनस्पति तेल मिलावट बिगाड़ रहे आपकी सेहत

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ लगातार सैंपलिंग की कार्रवाई की जा रही है. मिलावटखोरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.