अलीगढ़ : सासनी गेट इलाके में शादी समारोह में नाश्ते को लेकर विवाद हो गया. इससे रिश्तेदारों में आपस में मारपीट हो गई. जमकर एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गईं. बेल्ट भी बरसाई. महिलाओं को लात भी मारी. घटना का वीडियो भी सामने आ गया है. इसमें लोग एक-दूसरे पर ही हमलावर होते नजर आ रहे हैं. बाद में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया.
नाश्ते के लेकर हुआ विवाद : सासनी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत भुजपुरा इलाके में स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में तीन दिन पहले शादी समारोह था. इस दौरान निकाह में नाश्ते को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद समारोह में आए रिश्तेदारों में ही आपस में मारपीट हो गई. कुछ लोगों ने कुर्सियां उठाकर एक-दूसरे पर फेंकी. बेल्ट से भी लोगों को पीटा. बीच-बचाव करने आई महिलाओं को भी पीटा. उन्हें लात मारी. मारपीट में दूल्हा पक्ष के कुछ लोग घायल हुए हैं.
पुलिस को नहीं दी तहरीर : मामले में सीओ अभय पांडेय का कहना है कि तीन दिन पहले एक आशु लॉज में शादी समारोह में कुछ रिश्तेदार आपस में वाद- विवाद कर बैठे. दोनों पक्ष रिश्तेदार थे. दोनों ने एक-दूसरे पर हमले किए. बाद में उन्होंने आपस मे समझौता कर लिया है. पुलिस को किसी प्रकार की कोई तहरीर प्राप्त नहीं है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : शादी समारोह में चले लात-घूंसे, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, महिलाओं समेत 3 लोग घायल, देखें VIDEO
हलाल सर्टिफिकेट देने के नाम पर चल रही थी वसूली, एसटीएफ ने मुंबई से चार को किया गिरफ्तार