नैनीताल: भीमताल क्षेत्र में आईटीबीपी से रिटायर्ड सैनिक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. तलाशी लेने पर बुजुर्ग की जेब से कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिनके आधार पर मृतक की पहचान हरीश पांडे उम्र 82 साल निवासी भीमताल के रूप में हुई है.
रिटायर्ड बुजुर्ग की मानसिक स्थिति कमजोर थी: मृतक बुजुर्ग के बेटे ललित मोहन पांडे ने बताया कि पिता आईटीबीपी से सेवानिवृत सैनिक थे. कुछ समय से उनकी मानसिक स्थिति कमजोर थी. 8 जनवरी की सुबह घर से बाजार जाने की बात कह कर बाहर निकले थे. उसके बाद घर वापस नहीं लौटे. जिससे भीमताल समेत अन्य क्षेत्रों में उनकी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. जिससे भीमताल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने सिडकुल की भूमि पर बनी फैक्ट्री के पीछे एक शव मिलने की सूचना दी थी.
बुजुर्ग का शव जंगल से बरामद: भीमताल थाना अध्यक्ष जगदीप सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर बुजुर्ग का शव जंगल से बरामद किया गया है. उनकी जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान स्थानीय निवासी हरीश के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग की मौत के कारणों की जांच की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले रुड़की के खुब्बनपुर गांव से 19 फरवरी से लापता 13 साल के कार्तिक का शव बरामद हुआ था. शव पर चोट के निशान दिखाई दिए थे.
ये भी पढ़ें-