ETV Bharat / state

ककवन मे ट्रैक्टर की टक्कर से साईकिल सवार भाई की मौत, बहन घायल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 9:56 AM IST

ककवन मे ट्रैक्टर की टक्कर से साईकिल सवार छात्र की मौत हो गई. वहीं, छात्रा घायल है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्रा का हालत गंभीर बनी हुई है.

etv bharat
etv bharat

कानपुर : ककवन थाना क्षेत्र मे शुक्रवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. साइकिल सवार दो स्कूली बच्चों को तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया. हादसे में भाई की मौत हो गई जबकि बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है.

घटना शुक्रवार देर शाम ककवन थाना क्षेत्र की है. साइकिल पर भाई नितिन बहन दिव्यांशी के साथ जा रहा था. रास्ते में चालक दीपक ट्रैक्टर को तेज रफ्तार के साथ चला रहा था. इस दौरान उसने नितिन की साइकिल को टक्कर मार दी और ट्राली का पहिया नितिन के ऊपर से गुजर गया. इससे नितिन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसकी बहन दिव्यांशी गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर परिजनों और पुलिस पहुंच गई.

ककवन थाना प्रभारी अविनाश मिश्रा ने बताया कि घायल छात्रा को एम्बुलेंस से बिल्हौर सीएचसी भिजवाया गया है. वहीं, मृतक का पंचायतनामा भरकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि हादसे में छात्र नितिन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बहन दिव्यांशी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसका इलाज चल रहा है.

कानपुर : ककवन थाना क्षेत्र मे शुक्रवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. साइकिल सवार दो स्कूली बच्चों को तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया. हादसे में भाई की मौत हो गई जबकि बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है.

घटना शुक्रवार देर शाम ककवन थाना क्षेत्र की है. साइकिल पर भाई नितिन बहन दिव्यांशी के साथ जा रहा था. रास्ते में चालक दीपक ट्रैक्टर को तेज रफ्तार के साथ चला रहा था. इस दौरान उसने नितिन की साइकिल को टक्कर मार दी और ट्राली का पहिया नितिन के ऊपर से गुजर गया. इससे नितिन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसकी बहन दिव्यांशी गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर परिजनों और पुलिस पहुंच गई.

ककवन थाना प्रभारी अविनाश मिश्रा ने बताया कि घायल छात्रा को एम्बुलेंस से बिल्हौर सीएचसी भिजवाया गया है. वहीं, मृतक का पंचायतनामा भरकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि हादसे में छात्र नितिन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बहन दिव्यांशी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी ASI सर्वे रिपोर्ट; विष्णु भगवान की टूटी मूर्ति, गणेश प्रतिमा और शिवलिंग के मिले अवशेष, देखें तस्वीरें

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी ASI सर्वे रिपोर्ट की 10 प्रमुख बातें, किस आधार पर कहा गया कि मंदिर था मस्जिद नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.