ETV Bharat / state

हरिद्वार में बदमाशों ने देर रात घर के बाहर की फायरिंग, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात - Criminals firing case Haridwar - CRIMINALS FIRING CASE HARIDWAR

उत्तराखंड में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है, इसकी एक बानगी हरिद्वार जिले में देखने को मिली. हरिद्वार में बदमाशों ने खुलेआम हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई है.

haridwar
फायरिंग करते बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 20, 2024, 8:19 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बदमाशों का आतंक देखने को मिला. यहां रानीपुर क्षेत्र की वर्क्स कॉलोनी में 19 अगस्त सोमवार रात को कुछ बदमाशों ने हवाई फायरिंग की. हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है, जिसका वीडियो भी अब सामने आया है.

सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग सोमवार देर रात को वर्क्स कॉलोनी में जाते है और एक घर के बाहर खड़े होते है. काफी देर तक वो पहले तो आपस में बातचीत करते है. इसी दौरान एक युवक पिस्टल निकलता है और हवाई फायरिंग करता है.

हरिद्वार में बदमाशों ने देर रात घर के बाहर की फायरिंग (ETV Bharat)

हवाई फायरिंग के बाद युवक आपस में गाली गलौज करते है. इसके बाद सभी लोग वहा से बाइकों पर बैठकर फरार हो जाते है. प्राथमिक तौर पर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक स्थानीय युवक का अपने पड़ोसी के साथ किसी बात पर विवाद चल रहा था. उसी सिलसिले में युवक ने अपने कुछ दोस्तों को बुलाया था. आरोप है कि युवक ने पहले अपने यहां दोस्तों को शराब पिलाई और फिर फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाई.

वहीं इस मामले में रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं. जल्द ही फयरिंग कर रहे आरोपी की पहचान कर उसे दबेाच लिया जाएगा.

पढ़ें---

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बदमाशों का आतंक देखने को मिला. यहां रानीपुर क्षेत्र की वर्क्स कॉलोनी में 19 अगस्त सोमवार रात को कुछ बदमाशों ने हवाई फायरिंग की. हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है, जिसका वीडियो भी अब सामने आया है.

सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग सोमवार देर रात को वर्क्स कॉलोनी में जाते है और एक घर के बाहर खड़े होते है. काफी देर तक वो पहले तो आपस में बातचीत करते है. इसी दौरान एक युवक पिस्टल निकलता है और हवाई फायरिंग करता है.

हरिद्वार में बदमाशों ने देर रात घर के बाहर की फायरिंग (ETV Bharat)

हवाई फायरिंग के बाद युवक आपस में गाली गलौज करते है. इसके बाद सभी लोग वहा से बाइकों पर बैठकर फरार हो जाते है. प्राथमिक तौर पर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक स्थानीय युवक का अपने पड़ोसी के साथ किसी बात पर विवाद चल रहा था. उसी सिलसिले में युवक ने अपने कुछ दोस्तों को बुलाया था. आरोप है कि युवक ने पहले अपने यहां दोस्तों को शराब पिलाई और फिर फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाई.

वहीं इस मामले में रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं. जल्द ही फयरिंग कर रहे आरोपी की पहचान कर उसे दबेाच लिया जाएगा.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.