ETV Bharat / state

बदरीनाथ हाईवे पर मामूली बात पर चले लाठी डंडे, तीन लोग घायल, हिरासत में हमलावर - Srinagar Youth Injured

Clash Over Vehicle Hit in Srinagar ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर बागवान के पास कार की टक्कर के बाद मारपीट हो गई. आरोप है कि कार सवार लोगों ने स्थानीय लोगों को लाठी डंडों से पीट दिया. जिसमें तीन लोग घायल गए. घायलों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उधर, तीन हमलावरों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Clash Over Vehicle Hit
मामूली बात पर चले लाठी डंडे
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 18, 2024, 2:10 PM IST

Updated : Feb 18, 2024, 3:41 PM IST

श्रीनगर: ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर बागवान इलाका बीती देर रात जंग का मैदान बन गया. जहां ऋषिकेश की तरफ आ रहे तीन युवकों ने मामूली बात पर तीन अन्य लोगों पर लाठी डंडों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायलों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर कार सवार तीन युवक श्रीनगर की तरफ आ रहे थे. तभी बागवान के पास उनकी कार स्थानीय शख्स की खड़ी कार से टकरा गई. टक्कर लगने के बाद कार सवार तीनों युवक घटनास्थल से जाने लगे. जिस पर शख्स ने उनसे हर्जाना मांग लिया. शख्स का कहना था कि उसकी कार को काफी नुकसान हुआ है. जिसकी वो भरपाई करें. जिस पर विवाद हो गया.

पहले तो तू-तू मैं-मैं हुई, लेकिन बाद में मामला बिगड़ गया. जहां आरोप है कि कार सवारों ने मुकेश लिंगवाल, नरेंद्र लिंगवाल और ज्ञानसिंह की लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमले में तीनों बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद स्थानी लोगों ने तीनों को बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती किया. घायल तीनों लोग कीर्तिनगर विकासखंड के भण्डाली गांव के रहने वाले हैं.

उधर, पीड़ितों की शिकायत पर मारपीट करने वाले तीनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पीड़ित मुकेश लिंगवाल और नरेश लिंगवाल ने बताया कि ऋषिकेश से श्रीनगर जा रहे तीन युवकों ने पहले तो उनके वाहन पर जोरदार टक्कर मारी फिर उसके बाद में उन्होंने गलती मानने की बजाय उनपर ही लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया. जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए.

घायलों ने बताया कि उन्होंने फोन के जरिए पुलिस को घटना की जानकारी दी. वहीं, कीर्तिनगर कोतवाल देवराज शर्मा ने बताया कि घटना के बाद तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए तीनों युवक ऋषिकेश के रहने वाले हैं. जो आभूषण बनाने का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक थाने में किसी ने तहरीर नहीं दी है.

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर: ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर बागवान इलाका बीती देर रात जंग का मैदान बन गया. जहां ऋषिकेश की तरफ आ रहे तीन युवकों ने मामूली बात पर तीन अन्य लोगों पर लाठी डंडों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायलों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर कार सवार तीन युवक श्रीनगर की तरफ आ रहे थे. तभी बागवान के पास उनकी कार स्थानीय शख्स की खड़ी कार से टकरा गई. टक्कर लगने के बाद कार सवार तीनों युवक घटनास्थल से जाने लगे. जिस पर शख्स ने उनसे हर्जाना मांग लिया. शख्स का कहना था कि उसकी कार को काफी नुकसान हुआ है. जिसकी वो भरपाई करें. जिस पर विवाद हो गया.

पहले तो तू-तू मैं-मैं हुई, लेकिन बाद में मामला बिगड़ गया. जहां आरोप है कि कार सवारों ने मुकेश लिंगवाल, नरेंद्र लिंगवाल और ज्ञानसिंह की लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमले में तीनों बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद स्थानी लोगों ने तीनों को बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती किया. घायल तीनों लोग कीर्तिनगर विकासखंड के भण्डाली गांव के रहने वाले हैं.

उधर, पीड़ितों की शिकायत पर मारपीट करने वाले तीनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पीड़ित मुकेश लिंगवाल और नरेश लिंगवाल ने बताया कि ऋषिकेश से श्रीनगर जा रहे तीन युवकों ने पहले तो उनके वाहन पर जोरदार टक्कर मारी फिर उसके बाद में उन्होंने गलती मानने की बजाय उनपर ही लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया. जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए.

घायलों ने बताया कि उन्होंने फोन के जरिए पुलिस को घटना की जानकारी दी. वहीं, कीर्तिनगर कोतवाल देवराज शर्मा ने बताया कि घटना के बाद तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए तीनों युवक ऋषिकेश के रहने वाले हैं. जो आभूषण बनाने का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक थाने में किसी ने तहरीर नहीं दी है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 18, 2024, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.