अल्मोड़ा: अल्मोड़ा पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में लमगड़ा विकासखंड में पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 875 ग्राम चरस बरामद की गई है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
चेकिंग के दौरान 875 ग्राम चरस बरामद : एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में थाना लमगड़ा पुलिस ने धौलकड़िया तिराहे में चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान जैती रोड पर एक व्यक्ति की चेकिंग की गई. तभी उसके पास से 875 ग्राम चरस बरामद हुई. उन्होंने कहा कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रकाश मेहरा बताया है.
एसएसपी बोले तस्करों को नहीं जाएगा बर्दाश्त: एसएसपी ने कहा कि खांकर गांव निवासी आरोपी प्रकाश मेहरा ने बताया कि उसने यह चरस अपने गांव में ही उगाई है. चरस को उसे ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने के लिए हल्द्वानी ले जा रहा था. बाजार में बरामद चरस की कीमत 87,500 रुपए है. उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक थाना और चौकी प्रभारियों को नशे के खिलाफ अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
नशा तस्करों पर जारी रहेगी कार्रवाई: देवेंद्र पींचा ने बताया कि नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. किसी भी नशे के सौदागर को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि तस्कर को पकड़ने वाली टीम में मोरनौला चौकी प्रभारी एसआई संजय जोशी, गिरीश प्रसाद और बिशन सिंह बिष्ट शामिल थे.
ये भी पढ़ें-