ETV Bharat / state

रंजिश में गोली मारकर केबल ऑपरेटर की हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा - अलीगढ़ केबल ऑपरेटर हत्या

अलीगढ़ में 5 से 6 दबंगों ने गोली मारकर केबल ऑपरेटर की हत्या (Aligarh cable operator murder) कर दी. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Aligarh cable operator murder
Aligarh cable operator murder
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 7:10 AM IST

Aligarh cable operator murder

अलीगढ़ : लोधी विहार कॉलोनी में मंगलवार की देर शाम केबल ऑपरेटर को गोली मार दी गई. 5 से 6 दबंगों से विवाद होने के बाद घटना को अंजाम दिया गया. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग जुट गए. आनन फानन में ऑपरेटर को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया गया है.

घटना थाना सासनी गेट इलाके के लोधी विहार कॉलोनी की है. कॉलोनी का रहने वाला विकास शर्मा (24) उर्फ बिट्टू केबल टीवी ऑपरेटर था. मंगलवार की शाम को विकास घर से सामान लेने के लिए बाहर निकला था. इसके बाद वह लौट रहा था. इस दौरान कॉलोनी के गेट पर 5 -6 दबंग पहुंचे.

किसी बात को लेकर दबंगों से विकास का विवाद हो गया. इस पर दबंगों ने विकास पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. घटना में विकास गंभीर रूप से घायल हो गया. वह मौके पर ही गिर पड़ा. फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. विकास को लोग मलखान सिंह जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

परिवार के सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि विकास की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. पहले कोई मारपीट की घटना भी नहीं हुई. पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा है. वहीं धर्मेंद्र ने बताया कि दबंगों ने अचानक विकास पर फायरिंग की.

क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया कि थाना सासनी गेट के लोधी विहार क्षेत्र में दो पक्षों में आपस में मारपीट हुई. रंजिश को लेकर यह घटना हुई है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आला कत्ल बरामद किया गया है. तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : शॉर्ट सर्किट से घर में रखे 2 सिलेंडर में विस्फोट, 3 बच्चों समेत 5 की जलकर मौत, 4 गंभीर

Aligarh cable operator murder

अलीगढ़ : लोधी विहार कॉलोनी में मंगलवार की देर शाम केबल ऑपरेटर को गोली मार दी गई. 5 से 6 दबंगों से विवाद होने के बाद घटना को अंजाम दिया गया. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग जुट गए. आनन फानन में ऑपरेटर को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया गया है.

घटना थाना सासनी गेट इलाके के लोधी विहार कॉलोनी की है. कॉलोनी का रहने वाला विकास शर्मा (24) उर्फ बिट्टू केबल टीवी ऑपरेटर था. मंगलवार की शाम को विकास घर से सामान लेने के लिए बाहर निकला था. इसके बाद वह लौट रहा था. इस दौरान कॉलोनी के गेट पर 5 -6 दबंग पहुंचे.

किसी बात को लेकर दबंगों से विकास का विवाद हो गया. इस पर दबंगों ने विकास पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. घटना में विकास गंभीर रूप से घायल हो गया. वह मौके पर ही गिर पड़ा. फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. विकास को लोग मलखान सिंह जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

परिवार के सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि विकास की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. पहले कोई मारपीट की घटना भी नहीं हुई. पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा है. वहीं धर्मेंद्र ने बताया कि दबंगों ने अचानक विकास पर फायरिंग की.

क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया कि थाना सासनी गेट के लोधी विहार क्षेत्र में दो पक्षों में आपस में मारपीट हुई. रंजिश को लेकर यह घटना हुई है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आला कत्ल बरामद किया गया है. तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : शॉर्ट सर्किट से घर में रखे 2 सिलेंडर में विस्फोट, 3 बच्चों समेत 5 की जलकर मौत, 4 गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.