रामनगर: पहाड़ से आ रही बस रामनगर के धनगढ़ी पुल से आघे बैंड के पास टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर पलटी गई. बस में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के 4 लोग सवार थे सवार थे. हादसे में चारों को हल्की चोटें आई हैं. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को घर भेज दिया गया है. वहीं बस को क्रेन की मदद से मार्ग से हटाया गया.
गौर हो कि दोपहर में पहाड़ की तरफ से आ रही कुमाऊं आदर्श ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस रामनगर के धनगढ़ी नाले से आगे सुन्दरखाल गांव के पास हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा टायर फटने के कारण हुआ. वहीं कुमाऊं आदर्श यूनियन के सचिव नारायण सिंह ने बताया कि बस धनगढ़ी के पास टायर फटने से पलट गई.वहीं हादसे के समय बस में चालक समेत चार लोग सवार थे. अचानक हादसे होने से बस सवारों में चीख पुकार मच गई. किसी तरह चारों लोग बस से बाहर निकले और नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया.
पढ़ें-हल्द्वानी में दिल्ली की कार ने मचाया कोहराम, मॉर्निंग वॉक कर रहे 2 बुजुर्गों को रौंदा, चालक की भी मौत, 3 घायल
जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. हादसे के बाद बस को क्रेन की मदद से मार्ग से हटाया गया. बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के लोग होली के लिए घर गए थे, लौटते समय वो हादसे का शिकार हुए. बता दें कि प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसे में लोग जान गंवा रहे हैं.