ETV Bharat / state

कांस्टेबल को धक्का मारकर कस्टडी से हुआ था फरार, बमुश्किल पुलिस के हाथ लगा शराब तस्कर - Liquor Smuggler Arrest Almora

Liquor Smuggler Arrest Bhatrojkhan अल्मोड़ा के भतरौजखान में एक शराब तस्कर ने पुलिस के जमकर पसीने छुड़ाए. यह तस्कर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार हुआ था, लेकिन हेड कांस्टेबल को धक्का मारकर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. जिसमें हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है. वहीं, बमुश्किल फरार तस्कर को गिरफ्तार किया गया.

Bhatrojkhan Police Caught Smuggler
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 4, 2024, 3:50 PM IST

अल्मोड़ा: भतरौजखान पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह तस्कर स्कूटी से शराब की तस्करी कर रहा था. जब पुलिस ने इसे पकड़ा तो वो पुलिसकर्मी को धक्का देकर भाग गया. अब पुलिस ने इस शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, बीती 30 जुलाई को पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया चलाया गया. जिसके तहत पुलिस नेवल गांव जाने वाले मार्ग पर भौनखाल में वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी एक स्कूटी संख्या UP 14 CB 3677 आती दिखाई दी. जबकि, रोक कर उसकी चेकिंग की गई तो उसमें करीब चार दर्जन शराब के पव्वे मिले. जिस पर पुलिस ने स्कूटी सवार भतरौजखान के नेवलगांव निवासी हरीश पुत्र दिगम्बर दत्त (उम्र 45 वर्ष) को हिरासत में ले लिया.

हेड कांस्टेबल को धक्का मारकर पुलिस अभिरक्षा से हुआ फरार: पुलिस की पूछताछ में आरोपी हरीश ने बताया कि वो शराब बेचने के लिए ले जा रहा था. इसी बीच पुलिस चेकिंग कर ही रही थी कि आरोपी हरीश ने हेड कांस्टेबल को जोर का धक्का मारा और पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. इस धक्के से हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह को गंभीर चोटें आ गई. उधर, मामले में एसएसपी देवेंद्र पींचा ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए.

चौड़ी के घट्टी तिराहे से पुलिस ने दबोचा: भतरौजखान थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी ने बताया कि इसके लिए पुलिस टीम गठित की गई और फरार आरोपी की खोजबीन में जुट गई. इस दौरान आरोपी के सभी संभावित क्षेत्रों में उसे खोजा गया. जिसके बाद उसे चौड़ी के घट्टी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.

हेड कांस्टेबल आईसीयू में भर्ती: थानाध्यक्ष जोशी ने बताया कि ड्यूटी के दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जो वर्तमान में आईसीयू में भर्ती है. इस पर आरोपी हरीश पुत्र दिगम्बर दत्त के खिलाफ धारा 121 (1), 121 (2) और 132 BNS 2023 के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

अल्मोड़ा: भतरौजखान पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह तस्कर स्कूटी से शराब की तस्करी कर रहा था. जब पुलिस ने इसे पकड़ा तो वो पुलिसकर्मी को धक्का देकर भाग गया. अब पुलिस ने इस शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, बीती 30 जुलाई को पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया चलाया गया. जिसके तहत पुलिस नेवल गांव जाने वाले मार्ग पर भौनखाल में वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी एक स्कूटी संख्या UP 14 CB 3677 आती दिखाई दी. जबकि, रोक कर उसकी चेकिंग की गई तो उसमें करीब चार दर्जन शराब के पव्वे मिले. जिस पर पुलिस ने स्कूटी सवार भतरौजखान के नेवलगांव निवासी हरीश पुत्र दिगम्बर दत्त (उम्र 45 वर्ष) को हिरासत में ले लिया.

हेड कांस्टेबल को धक्का मारकर पुलिस अभिरक्षा से हुआ फरार: पुलिस की पूछताछ में आरोपी हरीश ने बताया कि वो शराब बेचने के लिए ले जा रहा था. इसी बीच पुलिस चेकिंग कर ही रही थी कि आरोपी हरीश ने हेड कांस्टेबल को जोर का धक्का मारा और पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. इस धक्के से हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह को गंभीर चोटें आ गई. उधर, मामले में एसएसपी देवेंद्र पींचा ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए.

चौड़ी के घट्टी तिराहे से पुलिस ने दबोचा: भतरौजखान थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी ने बताया कि इसके लिए पुलिस टीम गठित की गई और फरार आरोपी की खोजबीन में जुट गई. इस दौरान आरोपी के सभी संभावित क्षेत्रों में उसे खोजा गया. जिसके बाद उसे चौड़ी के घट्टी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.

हेड कांस्टेबल आईसीयू में भर्ती: थानाध्यक्ष जोशी ने बताया कि ड्यूटी के दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जो वर्तमान में आईसीयू में भर्ती है. इस पर आरोपी हरीश पुत्र दिगम्बर दत्त के खिलाफ धारा 121 (1), 121 (2) और 132 BNS 2023 के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.