ETV Bharat / state

हल्द्वानी में शिक्षिका से ऑटो चालक ने की छेड़छाड़, स्कूल से घर जाते समय हुई घटना, धमकी देकर भागा - Auto Driver Molested Teacher

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 6, 2024, 3:56 PM IST

Auto Driver Molested Teacher In Nainital हल्द्वानी में ऑटो चालक द्वारा एक शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ की गई है. बताया जा रहा है कि पीड़ित शिक्षिका घर जाने के लिए ऑटो में बैठी थी, तभी ऑटो चालक ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया.

auto driver molested Teacher
कॉन्सेप्ट इमेज (photo- ETV Bharat)

हल्द्वानी: शहर में महिला अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. आए दिन दुष्कर्म और महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में ऑटो चालक द्वारा शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ की गई है. ऑटो चालक हथियार की नोक पर पीड़िता को धमकी देकर भाग गया. पुलिस ने पीड़ित शिक्षिका की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शिक्षिका के साथ ऑटो चालक ने की छेड़छाड़: मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक प्राइवेट स्कूल की टीचर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वो शिक्षक दिवस के दिन दोपहर में अपने स्कूल से निकली थी. लामाचौड़ चौराहे पर घर जाने के लिए उसने एक ऑटो को रोका और उसमें बैठ गई. घर की तरफ जाते समय ऑटो ड्राइवर ने ऑटो दूसरे रास्ते में मोड़ दिया और उससे छेड़छाड़ की. ऑटो ड्राइवर की हरकतों से वह बहुत डर गई थी. किसी तरह वह ऑटो ड्राइवर के चंगुल से बाहर निकली.

ऑटो चालक की तलाश में जुटी पुलिस: एसओ मुखानी थाना पंकज जोशी ने बताया कि पीड़ित शिक्षिका ऑटो में अकेली सवार थी. शाम 6 बजे पीड़ित शिक्षिका ने तहरीर दी है. तहरीर मिलने के बाद घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऑटो ड्राइवर की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: शहर में महिला अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. आए दिन दुष्कर्म और महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में ऑटो चालक द्वारा शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ की गई है. ऑटो चालक हथियार की नोक पर पीड़िता को धमकी देकर भाग गया. पुलिस ने पीड़ित शिक्षिका की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शिक्षिका के साथ ऑटो चालक ने की छेड़छाड़: मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक प्राइवेट स्कूल की टीचर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वो शिक्षक दिवस के दिन दोपहर में अपने स्कूल से निकली थी. लामाचौड़ चौराहे पर घर जाने के लिए उसने एक ऑटो को रोका और उसमें बैठ गई. घर की तरफ जाते समय ऑटो ड्राइवर ने ऑटो दूसरे रास्ते में मोड़ दिया और उससे छेड़छाड़ की. ऑटो ड्राइवर की हरकतों से वह बहुत डर गई थी. किसी तरह वह ऑटो ड्राइवर के चंगुल से बाहर निकली.

ऑटो चालक की तलाश में जुटी पुलिस: एसओ मुखानी थाना पंकज जोशी ने बताया कि पीड़ित शिक्षिका ऑटो में अकेली सवार थी. शाम 6 बजे पीड़ित शिक्षिका ने तहरीर दी है. तहरीर मिलने के बाद घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऑटो ड्राइवर की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.