लक्सर: अकोढा खुर्द गांव में हुए विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच करने गई टीम के सामने ही शिकायतकर्ता पर हमला किया गया है, जिससे शिकायतकर्ता घायल हो गया है. इसके अलावा आरोपियों ने शिकायतकर्ता के पास मौजूद दस्तावेज भी फाड़ दिए हैं. बहरहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकोढा खुर्द गांव निवासी सुमित कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें उसन बताया है कि उसने गांव में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत की थी. जिस पर लक्सर ब्लॉक मुख्यालय से सहायक ग्राम विकास अधिकारी शीशपाल सिंह, जेई रोशन और ग्राम पंचायत अधिकारी विनीत बालियांन मामले की जांच करने के लिए ग्राम पंचायत घर पहुंचे थे. इसी बीच उसे फोन करके बुलाया गया था.
वहीं, जब उसके द्वारा विकास कार्यों में की गई गड़बड़ी की जानकारी दी जा रही थी, तभी गांव के अजीत, अमरजीत उर्फ बिल्लू, संजय, नितिक और दीपक ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गया. साथ ही आरोपियों ने उसके पास मौजूद दस्तावेजों को भी फाड़ दिया. मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बमुश्किल उसे हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया गया.
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच करने गई टीम के सामने शिकायतकर्ता पर हमला करने का मामला सामने आया है. तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-