अंबेडकरनगर : नेशनल हाईवे पर बस और ट्रक की टक्कर में 12 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल हो गए. सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) टांडा में भर्ती कराया. मेडिकल काॅलेज में अब भी आठ घायलों का इलाज जारी है. जबकि मामूली रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
जानकारी के मुताबिक बस्ती जिले से छात्र-छात्राओं को लेकर एक निजी बस अम्बेडकरनगर के शुक्ल बाजार क्षेत्र के एक महाविद्यालय में जा रही थी. बस में 24 से अधिक छात्र छात्राएं बैठे थे. सभी परीक्षा देने जा रहे थे. टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धौराहरा के पास नेशनल हाईवे पर बस के सामने यू टर्न ले रहा एक ट्रक सामने आ गया. अचानक ट्रक सामने आने से ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख सका और भिड़ंत हो गई.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल काॅलेज सद्दरपुर और सीएचसी टांडा भिजवाया. जहां मामूली रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और आठ घायलों को इलाज अभी चल रहा है. एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि सभी छात्र परीक्षा देने जा रहे थे. ट्रक के अचानक सामने आने से दुर्घटना हुई है. घायल छात्र-छात्राओं का इलाज कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Accident In Ambedkarnagar: ट्रक की टक्कर से एक बाइक पर सवार परिवार के चार लोगों की मौत
अंबेडकरनगर: सड़क दुर्घटना में 6 लोग घायल, दो की हालत गंभीर