ETV Bharat / state

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्रा से किया रेप, पीड़िता बोली- खुद को कैंसर पीड़ित बताकर किया इमोशनल ब्लैकमेल - इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रा रेप

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ने खुद को कैंसर का मरीज बताकर छात्रा की सहानुभूति हासिल की. इसके बाद बहाने से कमरे में बुलाकर उसके साथ रेप (Allahabad university student rape) किया. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

SDFH
FHDS
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 9:31 AM IST

प्रयागराज : पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्रा के साथ रेप किया. इसके बाद पीड़िता को किसी से घटना का जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. छात्रा ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर शिकायत की. पुलिस से भी कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. पीड़िता का आरोप है कि प्रोफेसर ने उसके करीब आने के लिए खुद को कैंसर पीड़ित बताया था. पीड़िता ने वीडियो जारी कर समाजसेवी संगठनों से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई. इसके बाद छात्रों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

छात्रा ने तहरीर में ये लगाए हैं आरोप : इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा ने प्राचीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अजय कुमार सागर पर रेप, एक साल से कॉल मैसेज और शारीरिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है. छात्रा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि पिछले साल वह सेकेंड ईयर में थी. इस दौरान विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर अजय कुमार सागर ने उससे प्रेम का इजहार किया. इससे परेशान होकर उसने प्रोफेसर से दूरी बना ली. प्रोफेसर ने उसे कॉल और मैसेज करना शुरू कर दिया. उसने प्रोफेसर के नंबर को ब्लॉक कर दिया. इसके बाद भी प्रोफेसर दूसरे नंबर से कॉल करने लगे. कैम्पस में भी अकेले में मिलने पर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे. कुछ दिन पहले प्रोफेसर ने बताया कि वह कैंसर से पीड़ित हो गए हैं. इसके बाद इमोशनल ब्लैकमेल कर बातचीत शुरू कर दी. बीती 25 जनवरी को प्रोफेसर ने बाजार में बुलाया. इसके बाद बहाने से अपने कमरे पर ले गए. वहां उसके साथ रेप किया. शिक्षक ने उसे धमकी दी किसी से घटना का जिक्र किया तो अंजाम बुरा होगा. विभाग से लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तक से पत्र लिखकर शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. थानेदार ने भी यूनिवर्सिटी प्रशासन के दबाव में केस दर्ज नहीं किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर पीड़िता ने इंसाफ की गुहार लगाई.

मुकदमा न लिखने पर आंदोलन की दी थी चेतावनी : छात्रा द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के ऊपर रेप जैसे संगीन मामले की शिकायत के बाद भी मुकदमा न लिखे जाने पर आजाद अधिकार सेना की तरफ से आंदोलन की चेतावनी दी गई थी. आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने 48 घंटे में केस न लिखे जाने पर पुलिस आयुक्त का घेराव कर आंदोलन करने की बात कही थी. वहीं घटना के विरोध में विवि के छात्र भी परिसर में धरना दे रहे थे. इसी बीच रविवार रात डीसीपी सिटी दीपक भूकर के द्वारा आजाद अधिकार सेना की प्रवक्ता नूतन ठाकुर के ट्वीट के जवाब में जानकारी दी गई कि छात्रा की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले में कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. कर्नलगंज पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार नहीं किया है. जांच शुरू की जा रही है. वहीं छात्र परिसर में अभी भी धरने पर हैं.

चीफ प्रॉक्टर व शिक्षकों पर छात्र के कपड़े उतरवाने और मारपीट का लग चुका है आरोप : इससे पहले इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के परास्नातक के छात्र ने आरोप लगाया था कि 29 जनवरी को प्रॉक्टर ऑफिस में चीफ प्रॉक्टर और प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. कपड़े उतरवाकर उसे मारापीटा गया. गालियां दी गईं. इसका ऑडियो छात्र के पास है. इसके बावजूद चीफ प्रॉक्टर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.

बरसात में भीगते हुए छात्रों का धरना जारी : प्रयागराज में रविवार की शाम से ही बरसात शुरू हो गई. ठंड में अचानक से बढ़ोत्तरी हो गई. बरसात के बीच पड़ रही कड़कड़ाती ठंड में छात्र लाइब्रेरी गेट के बाहर भीगते हुए धरना-प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं. जिस वक्त ठंड की वजह से लोग रजाई में दुबके रहते हैं, उसी समय बरसात के बीच छात्र अपने साथी को इंसाफ दिलाने के लिए धरने पर बैठे हुए हैं. कड़ाके की ठंड और बरसात भी छात्रों के आंदोलन को कमजोर नहीं कर सकी. धरनारत छात्रों ने सोमवार को आंदोलन तेज रखने की चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार आज विधानसभा में पेश करेगी बजट, युवा-किसान और महिलाओं पर रह सकता है फोकस

प्रयागराज : पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्रा के साथ रेप किया. इसके बाद पीड़िता को किसी से घटना का जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. छात्रा ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर शिकायत की. पुलिस से भी कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. पीड़िता का आरोप है कि प्रोफेसर ने उसके करीब आने के लिए खुद को कैंसर पीड़ित बताया था. पीड़िता ने वीडियो जारी कर समाजसेवी संगठनों से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई. इसके बाद छात्रों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

छात्रा ने तहरीर में ये लगाए हैं आरोप : इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा ने प्राचीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अजय कुमार सागर पर रेप, एक साल से कॉल मैसेज और शारीरिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है. छात्रा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि पिछले साल वह सेकेंड ईयर में थी. इस दौरान विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर अजय कुमार सागर ने उससे प्रेम का इजहार किया. इससे परेशान होकर उसने प्रोफेसर से दूरी बना ली. प्रोफेसर ने उसे कॉल और मैसेज करना शुरू कर दिया. उसने प्रोफेसर के नंबर को ब्लॉक कर दिया. इसके बाद भी प्रोफेसर दूसरे नंबर से कॉल करने लगे. कैम्पस में भी अकेले में मिलने पर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे. कुछ दिन पहले प्रोफेसर ने बताया कि वह कैंसर से पीड़ित हो गए हैं. इसके बाद इमोशनल ब्लैकमेल कर बातचीत शुरू कर दी. बीती 25 जनवरी को प्रोफेसर ने बाजार में बुलाया. इसके बाद बहाने से अपने कमरे पर ले गए. वहां उसके साथ रेप किया. शिक्षक ने उसे धमकी दी किसी से घटना का जिक्र किया तो अंजाम बुरा होगा. विभाग से लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तक से पत्र लिखकर शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. थानेदार ने भी यूनिवर्सिटी प्रशासन के दबाव में केस दर्ज नहीं किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर पीड़िता ने इंसाफ की गुहार लगाई.

मुकदमा न लिखने पर आंदोलन की दी थी चेतावनी : छात्रा द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के ऊपर रेप जैसे संगीन मामले की शिकायत के बाद भी मुकदमा न लिखे जाने पर आजाद अधिकार सेना की तरफ से आंदोलन की चेतावनी दी गई थी. आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने 48 घंटे में केस न लिखे जाने पर पुलिस आयुक्त का घेराव कर आंदोलन करने की बात कही थी. वहीं घटना के विरोध में विवि के छात्र भी परिसर में धरना दे रहे थे. इसी बीच रविवार रात डीसीपी सिटी दीपक भूकर के द्वारा आजाद अधिकार सेना की प्रवक्ता नूतन ठाकुर के ट्वीट के जवाब में जानकारी दी गई कि छात्रा की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले में कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. कर्नलगंज पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार नहीं किया है. जांच शुरू की जा रही है. वहीं छात्र परिसर में अभी भी धरने पर हैं.

चीफ प्रॉक्टर व शिक्षकों पर छात्र के कपड़े उतरवाने और मारपीट का लग चुका है आरोप : इससे पहले इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के परास्नातक के छात्र ने आरोप लगाया था कि 29 जनवरी को प्रॉक्टर ऑफिस में चीफ प्रॉक्टर और प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. कपड़े उतरवाकर उसे मारापीटा गया. गालियां दी गईं. इसका ऑडियो छात्र के पास है. इसके बावजूद चीफ प्रॉक्टर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.

बरसात में भीगते हुए छात्रों का धरना जारी : प्रयागराज में रविवार की शाम से ही बरसात शुरू हो गई. ठंड में अचानक से बढ़ोत्तरी हो गई. बरसात के बीच पड़ रही कड़कड़ाती ठंड में छात्र लाइब्रेरी गेट के बाहर भीगते हुए धरना-प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं. जिस वक्त ठंड की वजह से लोग रजाई में दुबके रहते हैं, उसी समय बरसात के बीच छात्र अपने साथी को इंसाफ दिलाने के लिए धरने पर बैठे हुए हैं. कड़ाके की ठंड और बरसात भी छात्रों के आंदोलन को कमजोर नहीं कर सकी. धरनारत छात्रों ने सोमवार को आंदोलन तेज रखने की चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार आज विधानसभा में पेश करेगी बजट, युवा-किसान और महिलाओं पर रह सकता है फोकस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.