ETV Bharat / state

उत्तराखंड में नशा तस्करों के हौसले बुलंद, अल्मोड़ा में 10 लाख का गांजा बरामद, पिथौरागढ़ में दो ड्रग स्मगलर अरेस्ट

Uttarakhand Crime News उत्तराखंड में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में आज पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में एक चरस और गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2024, 3:21 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 10:24 PM IST

पिथौरागढ़/अल्मोड़ा: उत्तराखंड में नशा तस्करों के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि उनमें खाकी वर्दी का बिलकुल भी खौफ नहीं है. तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

पिथौरागढ़ में 2 किलो 400 ग्राम चरस बरामद : बता दें कि पिथौरागढ़ में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी जौलजीबी पेट्रोल पंप से करीब 300 मीटर अस्कोट की तरफ आ रहे मोहन सिंह कोरंगा नाम के व्यक्ति पर शक हुआ. जिससे उसकी तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 2 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपी को गिरफ्तार करके NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा होटल और ढाबा की चेकिंग के दौरान स्टेडियम स्थित कुंवर चाऊमीन सेंटर की आड़ में शराब बेचने का मामला सामने आया है. मामले में दुकान संचालक कृष्ण सिंह को 15 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

अल्मोड़ा में गांजा तस्कर गिरफ्तार: वहीं, अल्मोड़ा में देघाट पुलिस ने बाबलिया पत्थरखोला नदी के पास से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 69.656 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की है. बरामद गांजा की कीमत 10 लाख से अधिक है.

पुलिस की गाड़ी देखकर तस्कर मौके से फरार:देघाट थानाध्यक्ष राहुल राठी ने बताया कि वह टीम के साथ थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए चेकिंग कर रहे थे, तभी थाना क्षेत्र वल्मरा से देघाट की तरफ वापस आते समय पत्थरखोला नदी पर बने पुल के पास बबलिया गांव की तरफ से एक कार आती दिखाई दी. कार चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर अपनी गाड़ी छोड़कर बबलिया रोड की तरफ भाग गया. वहीं, जब कार की जांच की गई, तो 69.656 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें-

पिथौरागढ़/अल्मोड़ा: उत्तराखंड में नशा तस्करों के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि उनमें खाकी वर्दी का बिलकुल भी खौफ नहीं है. तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

पिथौरागढ़ में 2 किलो 400 ग्राम चरस बरामद : बता दें कि पिथौरागढ़ में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी जौलजीबी पेट्रोल पंप से करीब 300 मीटर अस्कोट की तरफ आ रहे मोहन सिंह कोरंगा नाम के व्यक्ति पर शक हुआ. जिससे उसकी तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 2 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपी को गिरफ्तार करके NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा होटल और ढाबा की चेकिंग के दौरान स्टेडियम स्थित कुंवर चाऊमीन सेंटर की आड़ में शराब बेचने का मामला सामने आया है. मामले में दुकान संचालक कृष्ण सिंह को 15 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

अल्मोड़ा में गांजा तस्कर गिरफ्तार: वहीं, अल्मोड़ा में देघाट पुलिस ने बाबलिया पत्थरखोला नदी के पास से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 69.656 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की है. बरामद गांजा की कीमत 10 लाख से अधिक है.

पुलिस की गाड़ी देखकर तस्कर मौके से फरार:देघाट थानाध्यक्ष राहुल राठी ने बताया कि वह टीम के साथ थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए चेकिंग कर रहे थे, तभी थाना क्षेत्र वल्मरा से देघाट की तरफ वापस आते समय पत्थरखोला नदी पर बने पुल के पास बबलिया गांव की तरफ से एक कार आती दिखाई दी. कार चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर अपनी गाड़ी छोड़कर बबलिया रोड की तरफ भाग गया. वहीं, जब कार की जांच की गई, तो 69.656 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 15, 2024, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.