उत्तरकाशी: धरासू थाना पुलिस ने नगुण बैरियर पर चेकिंग के दौरान 2 युवकों को प्रतिबंधित काजल काठ (लकड़ी) के 246 नग के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी इनोवा कार में गुटकों के रूप में काटी गई लकड़ी को लेकर जा रहे थे. पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वह ये लकड़ी के गुटके राड़ी टॉप के जंगलों से काटकर लाए थे, जिसे वह सहारनपुर उत्तर प्रदेश में बेचने की फिराक में थे. पुलिस ने लकड़ी और दोनों युवकों को अग्रिम कार्रवाई के लिए वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है.
246 गुटके लकड़ी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि धरासू पुलिस ने आज सुबह नगुण बैरियर पर काजल लकड़ी के 246 नग के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी राड़ी टॉप के जंगलों से लकड़ी काटकर सहारनपुर में बेचने की फिराक में थे. बाकायदा इनोवा कार से लकड़ी सप्लाई की जा रही थी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान नौशाद उम्र 42 वर्ष निवासी कैलाश बिहार, सहारनपुर व देव बहादुर उम्र 26 वर्ष मूल निवासी नेपाल को गिरफ्तार किया है.
पुलिस टीम को मिलेगा इनाम: एसएचओ धरासू दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इससे दो दिन पहले धरासू पुलिस ने नगुण बैरियर पर 196 नग काजल लकड़ी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये थी. एसपी ने पुलिस टीम की सफलता पर ढाई हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें-