मेरठ : थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र के बागपत गेट स्थित पत्थर वालान में गोशाला बिल्डिंग के पास एक झाड़ू के गोदाम में शॉट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू करने के साथ ही दमकल विभाग को भी इसकी जानकारी दी. दमकल की 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग से गोदाम में रखा लाखों का माल जल गया.
ब्रहमपुरी स्थित बागपत गेट गोशाला बिल्डिंग के पास सलीम झाड़ू वालों का गोदाम है. गोदाम में लाखों रुपये की झाड़ू और अन्य सामान रखा था. सोमवार की देर रात करीब 10:30 बजे गोदाम में भीषण आग लग गई. आसपास के लोगो ने गोदाम मालिक सलीम को जानकारी दी. जानकारी के बाद सलीम मौके पर पहुंचा. आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग बेकाबू होती चली गई.
लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. इसके बाद दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने भीड़ को हटाया. आग इतना भयानक थी कि लपटें दूर से ही दिखाई दे रहीं थीं. आसपास के बिल्डिंग को भी खाली करा लिया गया. गोदाम में लाखों रुपये का माल जल गया. काफी मशक्कत के बाद दमलल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
फायर ब्रिगेड के अफसर संतोष कुमार ने बताया कि देर रात तक आग पर काबू पाया जा सका. गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. जांच की जा रही है. इसके बाद ही पता चल पाएगा कि आग किन कारणों से लगी. वहीं आसपास के लोग शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव आज, वोटिंग के लिए चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी