ETV Bharat / state

टेस्ट ड्राइव के नाम पर तमंचे के बल पर लूटी कार, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी - CAR ROBBERY IN Rudrapur

3 accused arrested in robbery case तमंचे के बल पर कार लूटने वाले तीन आरोपियों को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से कार की आरसी और एक तमंचा बरामद हुआ है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उक्त कार को उन्होंने बिहार में बेचा है.

3 accused arrested in robbery case
कार लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 6, 2024, 5:37 PM IST

टेस्ट ड्राइव के नाम पर तमंचे के बल पर लूटी कार (video- ETV Bharat)

रुद्रपुर : ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में तमंचे की नोंक पर कार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. आरोपियों के कब्जे से कार की आरसी और घटना में इस्तेमाल तमंचा बरामद किया गया है. आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने मामले का खुलासा किया है.

एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने बताया कि 26 जून को पीड़ित जसविंद्र सिंह ने तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि 25 जून को ओम साई कार बाजार आवास विकास से अबरार अंसारी और वंश मखीजा से कार खरीदने को लेकर उसकी बातचीत हुई थी. जिसके बाद कार का सौदा 4.7 लाख रुपये में तय हुआ. आरोपियों ने टेस्ट ड्राइव के बहाने पीड़ित जसविंद्र सिंह को बुलाया और उसे मोदी मैदान की तरफ लेकर गए, जहां आरोपियों ने तमंचा दिखाकर उसकी कार लूट ली और मौके से फरार हो गए. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी. घटना स्थल सहित 500 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद टीम को अहम सुराग मिले.

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी कार को ललितपुर के रास्ते गोरखपुर होते हुए मोतीहारी (बिहार) लेकर गए हैं. आज टीम ने आरोपी अबरार अंसारी को रुद्रपुर ग्रीन पार्क के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 तमंचा और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. वहीं, आरोपी वंश मखीजा और जितेन्द्र उर्फ जतिन को केलाखेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारी मिली है.

ये भी पढ़ें-

टेस्ट ड्राइव के नाम पर तमंचे के बल पर लूटी कार (video- ETV Bharat)

रुद्रपुर : ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में तमंचे की नोंक पर कार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. आरोपियों के कब्जे से कार की आरसी और घटना में इस्तेमाल तमंचा बरामद किया गया है. आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने मामले का खुलासा किया है.

एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने बताया कि 26 जून को पीड़ित जसविंद्र सिंह ने तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि 25 जून को ओम साई कार बाजार आवास विकास से अबरार अंसारी और वंश मखीजा से कार खरीदने को लेकर उसकी बातचीत हुई थी. जिसके बाद कार का सौदा 4.7 लाख रुपये में तय हुआ. आरोपियों ने टेस्ट ड्राइव के बहाने पीड़ित जसविंद्र सिंह को बुलाया और उसे मोदी मैदान की तरफ लेकर गए, जहां आरोपियों ने तमंचा दिखाकर उसकी कार लूट ली और मौके से फरार हो गए. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी. घटना स्थल सहित 500 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद टीम को अहम सुराग मिले.

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी कार को ललितपुर के रास्ते गोरखपुर होते हुए मोतीहारी (बिहार) लेकर गए हैं. आज टीम ने आरोपी अबरार अंसारी को रुद्रपुर ग्रीन पार्क के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 तमंचा और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. वहीं, आरोपी वंश मखीजा और जितेन्द्र उर्फ जतिन को केलाखेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारी मिली है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.