देहरादून: रायपुर क्षेत्र अंतर्गत राजाराम विहार पॉश इलाके के एक फ्लैट में रायपुर पुलिस ने छापेमारी की है. इसी बीच 13 लोगों को ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 2,45,000 रुपए बरामद किए गए हैं. बहरहाल सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
रायपुर पुलिस के हत्थे चढ़े 13 जुआरी: बता दें कि थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत राजाराम विहार स्थित एक फ्लैट में कई लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना मिलने के बाद रायपुर पुलिस ने एक टीम गठित की और आज फ्लैट में छापेमारी की. इसी बीच जुआ खेल रहे संजय सिंह,राजीव कुमार, भरत शर्मा, पवन कुमार, मनोज साहनी, विकास सेठी, अभिषेक अधलरखा,अमित कुमार,अजीत कुमार,अमरदीप मालवा,विक्की मारवाह,सर्वेश कुमार और जतिन गुलाटी को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों के खिलाफ थाना रायपुर में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने और वांछित/वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने के लिए एसएसपी द्वारा सभी अधीनस्थों को निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके तहत दून पुलिस द्वारा पिछले 15 दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 100 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है.
फरार चल रहे सभी वारंटियों की होगी गिरफ्तारी
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जनपद पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. न्यायालय द्वारा प्राप्त गैर राज्य और प्रदेश के वारंटी की तामिली कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि सालों से फरार चल रहे सभी वारंटियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-