ETV Bharat / state

लक्सर पुलिस ने जैनपुर गांव में मारा छापा, 135 किलोग्राम गौमांस हुआ बरामद - लक्सर में गौ मांस बरामद

Cow meat recovered in laskar लक्सर पुलिस ने जैनपुर गांव में छापेमारी करके 135 किलोग्राम गौमांस बरामद किया है, जबकि गोकशी कर रहे लोग मौके से फरार होने में कामयाब हो गए हैं. मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2024, 9:53 PM IST

लक्सर: गौ संरक्षण अधिनियम कानून बनने के बावजूद भी गोकशी करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार पुलिस गोकशी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में आज गोवंश संरक्षण स्क्वाड ने गोकशी की सूचना मिलने पर छापेमारी की. इस दौरान मौके से 135 किलोग्राम गौमांस और हथियार बरामद किए गए हैं, लेकिन गोकशी कर रहे लोग खेतों के रास्ते से फरार हो गए हैं. बहरहाल सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

135 किलोग्राम गौमांस बरामद : पुलिस के मुताबिक गोवंश संरक्षण स्क्वाड के एसआई शरद सिंह को जैनपुर गांव के निकट गोकशी करने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद टीम गठित कर बताए गए स्थान पर छापा मारा गया और 135 किलोग्राम गौमांस बरामद किया गया. जांच में शमीम, नौशाद, ताजू, अलीजान और आरिफ के नाम सामने आए हैं. पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाकर बरामद मांस का नमूना लिया गया और शेष मांस को निस्तारित किया गया. वहीं, लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोहतान ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

गौ तस्करों के खिलाफ हुई मुनादी की कार्रवाई: बता दें कि अभी कुछ समय पहले लक्सर पुलिस द्वारा गोकशी के आरोप में कोतवाली क्षेत्र के गांव से आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं, जो लोग फरार चल रहे हैं उनके खिलाफ भी मुनादी कर नोटिस चश्पा किए गए हैं. जो लोग नोटिस चश्पा होने के बाद भी कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं. उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें

लक्सर: गौ संरक्षण अधिनियम कानून बनने के बावजूद भी गोकशी करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार पुलिस गोकशी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में आज गोवंश संरक्षण स्क्वाड ने गोकशी की सूचना मिलने पर छापेमारी की. इस दौरान मौके से 135 किलोग्राम गौमांस और हथियार बरामद किए गए हैं, लेकिन गोकशी कर रहे लोग खेतों के रास्ते से फरार हो गए हैं. बहरहाल सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

135 किलोग्राम गौमांस बरामद : पुलिस के मुताबिक गोवंश संरक्षण स्क्वाड के एसआई शरद सिंह को जैनपुर गांव के निकट गोकशी करने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद टीम गठित कर बताए गए स्थान पर छापा मारा गया और 135 किलोग्राम गौमांस बरामद किया गया. जांच में शमीम, नौशाद, ताजू, अलीजान और आरिफ के नाम सामने आए हैं. पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाकर बरामद मांस का नमूना लिया गया और शेष मांस को निस्तारित किया गया. वहीं, लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोहतान ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

गौ तस्करों के खिलाफ हुई मुनादी की कार्रवाई: बता दें कि अभी कुछ समय पहले लक्सर पुलिस द्वारा गोकशी के आरोप में कोतवाली क्षेत्र के गांव से आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं, जो लोग फरार चल रहे हैं उनके खिलाफ भी मुनादी कर नोटिस चश्पा किए गए हैं. जो लोग नोटिस चश्पा होने के बाद भी कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं. उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.