मुजफ्फरपुर: अपराधियों ने एक बार फिर मुजफ्फरपुर में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने 45 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके सिर में पीछे से गोली मारी गई है. घटना सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा कृष्णा नगर की है. पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
भोज खाकर लौट रहे थे घर: मंगलवार देर रात अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर सह ठेकेदार कुमार मुकेश (45 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. वे एक मटकोर के भोज में शामिल होने गए थे. घटना के समय वह दामूचक स्थित मार्केट की ओर से पैदल ही खबड़ा स्थित आवास लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद वह सिर के बल जमीन पर गिर गए. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी पीछे से ही रेलवे ट्रैक पार कर के फरार हो गए.
गोली लगने से मौके पर ही मौत: वहीं, गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. जिंदा होने की आस में उनको निजी वाहन में लेकर इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने देखते ही उनको मृत घोषित कर दिया. प्रॉपर्टी डीलर कुमार मुकेश की हत्या की सूचना मिलने के बाद दर्जनों की संख्या में खबड़ा से लोग हॉस्पिटल पहुंच गए.
सिटी एसपी ने शुरू की पूछताछ: सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित, एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह और डीएसी पश्चिमी अभिषेक आनंद मां जानकी हॉस्पिटल पहुंचकर परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली. सदर पुलिस ने आनन-फानन में शव का पंचनामा तैयार किया. फिर, रात में ही पोस्टमार्टम कराने की बात कहकर उसको कब्जे में लेकर एसकेएमसीएच भेज दिया. हालांकि, देर रात तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.
कौन है मृतक?: कुमार मुकेश प्रॉपर्टी डीलिंग के साथ-साथ पंचायत में ठेकेदारी भी पूर्व में करते थे. वर्तमान में उनका दामूचक में मार्केट दुकान और लॉज भी है. एएसपी टाउन देर रात घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की है. हत्यारे का सुराग लगाने के लिए बुधवार को पुलिस दामूचक से लेकर घटनास्थल तक की पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी. मृतक की दो बेटी ही है. पत्नी और बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बाइक से गिरने पर टूट गया था हाथ: कुमार मुकेश का करीब डेढ़ माह पहले बाइक से गिरने के कारण हाथ टूट गया था. वह पैदल ही खबड़ा स्थित आवास से दामूचक शॉर्टकट रास्ते से आया जाया करते थे. मंगलवार की रात खंडवा में ही एक जनेऊ का भोज था. मार्केट से रात्रि पैदल ही खबड़ा के लिए निकले. रेलवे ट्रैक पार करके आगे बढ़े की पीछे से आए अपराधियों ने सिर में गोली मार दी.
"खबड़ा में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घर से 150 मीटर पहले ही अपराधियों ने गोली मारी है. पुलिस टीम घटनास्थल पर जाकर छानबीन की है. परिजनों से जानकारी ली गई है. उनके बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. अभी तक की जांच में फुलप्रूफ प्लानिंग के साथ हत्या किए जाने की बात सामने आई है"- अवधेश सरोज दीक्षित, सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरपुर में पूर्व उप मुखिया की गोली मारकर हत्या, लेने-देन में अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियों का तांडव, एक के बाद एक दो बड़ी घटनाओं को दिया अंजाम