गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना जगरनाथ गांव निवासी राधेश्याम सिंह की हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने हत्याकांड का खुलासा किया है. इस मामले में दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही खून लगा हुआ चाकू और हत्या के समय पहना हुआ कपड़ा भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी स्व. पारस सिंह के बेटा विपिन कुमार सिंह और उचकागांव थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी राजेन्द्र साह गोंड के बेटा सुरज कुमार गोंड शामिल हैं.
16 जनवरी को हुई थी हत्या : फिलहाल पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 16 जनवरी को जमीन विवाद में अपराधियों ने मीरगंज थाना क्षेत्र में राधेश्याम सिंह की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी थी. इस घटना के उद्भेदन के लिए हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी की टीम ने मानवीय तकनीकी अनुसंधान से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
एक गिरफ्तार आरोपी मृतक का ममेरा भाई : गिरफ्तार अभियुक्तों में विपिन कुमार सिंह, जो मृतक का ममेरा भाई है. जबकि दूसरा सूरज कुमार गोड़ ऊंचकागांव थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, वस्त्र और एक मोबाइल बरामद किया है. एसपी ने कहा कि एसआईटी टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को 10 हजार की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा.
"विपिन कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. एक बार चोरी मामले में और एक बार शराब मामले में जेल भी जा चुका है. घटना की मुख्य वजह प्रॉपर्टी का विवाद था. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मृतक एवं मृतक की मां के द्वारा विपिन सिंह की प्रॉपर्टी यदा-कदा बेच दिया जाता था, जिसके कारण दोनों के बीच विवाद होते रहता था. इसी को लेकर विपिन सिंह द्वारा अपने सहयोगी सूरज कुमार गोंड़ के साथ मिलकर राधेश्याम सिंह की हत्या कर दी गई."- स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज
ये भी पढ़ें : छोटे भाई की हत्या के बाद से फरार था बड़ा भाई, पुलिस ने 8 साल बाद दिल्ली से पकड़ा