उदयपुर. ज्वेलरी व्यापारी के साथ हुई सोने-चांदी की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वहीं, मुख्य आरोपी सहित चार को धर दबोचा है. पुलिस ने लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर घटना में प्रयुक्त बाइक व स्कूटी को भी जप्त कर लिया है. इस मामले को लेकर प्रार्थी रोशन लाल सोनी पुत्र भेरुलाल सोनी निवासी लकड़वास ने रिपोर्ट दी थी.
पुलिस ने किया पूरे मामले का खुलासा : प्रार्थी रोशन लाल ने बताया था कि उनकी सोने-चांदी की दुकान है. 20 अप्रैल को वह अपनी दुकान बंद कर दुकान के अंदर रखे सारे जेवर अपने बैग में भरकर बाइक से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान सूखा नाका पुलिया से पहले रोड पर अज्ञात बदमाशों ने उसके पीछे बाइक लगा दी और बाइक को पटक कर आरोपी उनका बैग छीनकर ले गए. आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और मोबाइल, सोने-चांदी के जेवर, चाकू दिखाकर छीन लिए.
पुलिस ने इस मामले में कड़ी छानबीन करते हुए सुनील पुत्र पुष्कर डांगी उम्र 22 साल निवासी भल्लो का गुड़ा पुलिस थाना कुराबड, रोशन पुत्र रूपलाल गाड़ी उम्र 22 साल, सुरेश उर्फ सूरी उर्फ सूर्या, उदयलाल डांगी उम्र 21 साल निवासी विजयपुर वल्लभनगर, श्याम उर्फ शेरा गुर्जर पुत्र लच्छीराम गुर्जर उम्र 29 साल निवासी बड़गांव थाना वल्लभनगर हाल जीबीएच अस्पताल के पास ढाबा थाना प्रताप नगर को डिटेन कर घटना के संबंध में पूछताछ की तो आरोपियों ने भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर और नकदी मिलने की उम्मीद में वारदात करना कबूल किया.
पढ़ें : महिला मित्र की हत्या के बाद क्राइम पेट्रोल देख शव को लगाया ठिकाने, ऐसे खुली पोल
उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि इस पर आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया. प्रकरण में अभियुक्तों की निशानदेही पर करीब 4.65 किलोग्राम चांदी एवं सोने के आभूषण व नकदी बरामद की. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी सुरेश डांगी और सूर्य उर्फ सूर्या ने बताया कि वह वाहनों के सीजर का कार्य करता है और उसे पर काफी कर्ज हो रखा है. मुंबई में दूध की डेरी लगाना चाहता था, इसलिए उसने बड़ी वारदात को अंजाम देन की साजिश रची.
इसी दौरान उसे पता चला कि ढिकली गांव में रोशन सोनी की ज्वेलर्स की दुकान है जो शाम को हमेशा दुकान से सोना चांदी व नकदी लेकर बाइक से शाम के वक्त सुनसान हाईवे से घर जाता है, जिसे आसानी से लूटा जा सकता है. इस पर उसने अपने दोस्त सुनील डांगी, रोशन गायरी व शयाम उर्फ शेरा गुर्जर के साथ रोशन सोनी को लूटने की साजश रच उक्त वारदात को अंजाम दिया.