धौलपुर. जिले की सोने का गुर्जा थाना पुलिस एवं क्यूआरटी टीम को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. बीहड़ से 25 हजार के इनामी बदमाश देशराज गुर्जर को गिरफ्तार किया है. बदमाश के कब्जे से 315 बोर का देसी तमंचा समेत दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
सोने का गुर्जा थाना प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन व बाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ कमल कुमार जांगिड़ एवं बाड़ी सर्किल ऑफिसर नरेन्द्र कुमार के निकटतम सुपरविजन में वांछित अपराधी, बदमाश एवं डकैतों की धर पकड़ के लिए विशेष 100 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है.
पढ़ें : पकड़ा गया 30 हजार का इनामी डकैत बंटू उर्फ गजेंद्र गुर्जर,अवैध हथियार व जिंदा कारतूस भी बरामद
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को सोमवार को जरिए मुखबिर गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 25000 का इनामी बदमाश देशराज गुर्जर पुत्र सूबेदार गुर्जर निवासी महुआ की झोर सोने का गुर्जा बीहड़ में हनुमान मंदिर के पास वारदात के इरादे से घूम रहा है. मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ क्यूआरटी टीम को शामिल कर कार्रवाई करने के लिए मौके पर भेजा गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर देशराज गुर्जर को दबोच लिया.
बदमाश के कब्जे से 315 बोर का देसी तमंचा समेत दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश वारदात के इरादे से संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था, लेकिन पुलिस ने समय रहते दबोच लिया. बदमाश देशराज गुर्जर करौली जिले के मंडरायल थाना क्षेत्र से संगीन मुकदमों में वांछित चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर करौली जिला पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में अभियोग दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान में बड़ी वारदातों के राज खुल सकते हैं.