ETV Bharat / state

नालंदा में अपहरण के बाद युवती की हत्या, 4 महीने पहले भाई को किया था किडनैप

Girl Murder In Nalanda: नालंदा में बदमाशों की दुस्साहस चरम पर है, यहां एक ही परिवार के पुत्र और पुत्री का अपहरण किया गया. अपहृत युवती को दुष्कर्म के बाद मार दिया गया, जबकि अपहृत पुत्र आज 4 महीने बाद भी लापता है. पढ़ें पूरी खबर..

युवती की हत्या
युवती की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 20, 2024, 10:35 AM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में एक युवती के अपहरण के बाद दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई. मामला करायपरसुराय थाना क्षेत्र का है. जहां दो दिन से लापता 21 वर्षीय युवती का शव गांव में ही खेत के कुएं से मिला. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

अपहरण के बाद युवती की हत्याः मृतका के पिता और उसके भाई का आरोप है कि यवती दो दिन पहले रात में जानवरों को चारा देने निकली थी. उसी समय लापता हो गई. काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चला तो थाने में शिकायत करने की तैयारी परिवार वाले कर ही रहे थे, तभी शुक्रवार की शाम उसका शव गांव के कुएं से बरामद हुआ. परिजनों का आरोप है कि लड़की को अगवा कर इसके साथ दुष्कर्म किया गया है, फिर साक्ष्य छुपाने के लिए इसकी हत्या कर दी गई.

चार महीने पहले भाई का हुआ अपहरणः इससे पहले गांव के कुछ दबंगों ने फोन पर मृतका की मां को गोली मारने की धमकी भी दी थी, जिसका रिकॉर्ड पीड़ित परिवार के पास है. इससे पहले 27 अक्टूबर को मृतका के 17 वर्षीय भाई सोनू कुमार का अपहरण हुआ, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

'गांव वालों ने दिया दोनों घटना को अंजाम': परिवार वालों का आरोप है कि गांव के लोगों ने ही दोनों घटना को अंजाम दिया है. सूत्रों की मानें तो वैश्यावृत्ति के धंधे में चल रहे विवाद को लेकर घटना घटी है. जैसा कि बताया जाता है कि गांव के कुछ लोग इस धंधे में लिप्त हैं.

"मेरी बेटी का अपहरण कर उसका दुष्कर्म किया गया और फिर मार डाला. चार महीने पहले बेटे का भी अपहरण किया गया था, उसका आज तक पता नहीं चला. इसमें गांव के लोगों का ही हाथ है. पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई"- मृतका के पिता

वहीं, घटना के संबंध में करायपरसुराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि "युवती का संदिग्ध स्थिति में शव कुआं से बरामद किया गया है. शव को पुलिस ने कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने दुष्कर्म की घटना से इंकार किया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी".

ये भी पढ़ेंः नालंदा में दिनदहाड़े ऑटो रोककर नानी नतिनी को मारी गोली, नतिनी की मौत

नालंदाः बिहार के नालंदा में एक युवती के अपहरण के बाद दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई. मामला करायपरसुराय थाना क्षेत्र का है. जहां दो दिन से लापता 21 वर्षीय युवती का शव गांव में ही खेत के कुएं से मिला. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

अपहरण के बाद युवती की हत्याः मृतका के पिता और उसके भाई का आरोप है कि यवती दो दिन पहले रात में जानवरों को चारा देने निकली थी. उसी समय लापता हो गई. काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चला तो थाने में शिकायत करने की तैयारी परिवार वाले कर ही रहे थे, तभी शुक्रवार की शाम उसका शव गांव के कुएं से बरामद हुआ. परिजनों का आरोप है कि लड़की को अगवा कर इसके साथ दुष्कर्म किया गया है, फिर साक्ष्य छुपाने के लिए इसकी हत्या कर दी गई.

चार महीने पहले भाई का हुआ अपहरणः इससे पहले गांव के कुछ दबंगों ने फोन पर मृतका की मां को गोली मारने की धमकी भी दी थी, जिसका रिकॉर्ड पीड़ित परिवार के पास है. इससे पहले 27 अक्टूबर को मृतका के 17 वर्षीय भाई सोनू कुमार का अपहरण हुआ, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

'गांव वालों ने दिया दोनों घटना को अंजाम': परिवार वालों का आरोप है कि गांव के लोगों ने ही दोनों घटना को अंजाम दिया है. सूत्रों की मानें तो वैश्यावृत्ति के धंधे में चल रहे विवाद को लेकर घटना घटी है. जैसा कि बताया जाता है कि गांव के कुछ लोग इस धंधे में लिप्त हैं.

"मेरी बेटी का अपहरण कर उसका दुष्कर्म किया गया और फिर मार डाला. चार महीने पहले बेटे का भी अपहरण किया गया था, उसका आज तक पता नहीं चला. इसमें गांव के लोगों का ही हाथ है. पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई"- मृतका के पिता

वहीं, घटना के संबंध में करायपरसुराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि "युवती का संदिग्ध स्थिति में शव कुआं से बरामद किया गया है. शव को पुलिस ने कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने दुष्कर्म की घटना से इंकार किया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी".

ये भी पढ़ेंः नालंदा में दिनदहाड़े ऑटो रोककर नानी नतिनी को मारी गोली, नतिनी की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.