बेतिया: पश्चिम चंपारण के बेतिया में जमीन विवाद में दर्जनों राउंड फायरिंग हुई है. मामला चनपटिया थाना क्षेत्र का है, जहां 10-15 की संख्या में आए भू माफियाओं ने दिन दहाड़े फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची, लेकिन तबतक आरोपी फरार हो चुके थे.
बेतिया में जमीन विवाद: दरअसल कैथवलिया गांव में जमीन हड़पने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. इसी विवाद को लेकर दबंग पक्ष के लोगों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की. दिन दहाड़े भू माफियाओं द्वारा फायरिंग करने से इलाके डर और दहशत का माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश में छापामारी की जा रही है.
पीड़ित पक्ष का बयान: घटना को लेकर पीड़ित पक्ष से संतोष साह ने बताया कि 'जमीनी विवाद में 10-15 की संख्या में गांव के ही दबंग लोगों ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज किया. जिसके बाद अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. फायरिंग करने वाले कुछ लोगों की पहचान की गई है, लेकिन बाकी लोग नकाबपोश थे. जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई है.'
मामले पर पुलिस का बयान: वहीं इस मामले को लेकर चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि 'घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. आरोपियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.'
पढ़ें: पटना में जमीन पर कब्जा करने के मकसद से ताबड़तोबड़ फायरिंग, गोली लगने से मां-बेटा जख्मी