सहरसा: बिहार के सहरसा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक पुल निर्माण एजेंसी के कर्मी को बेरहमी से पीटा गया. वहीं, असामाजिक तत्वों ने काम बंद करने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
पुल का हो रहा था निर्माण: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बलवाहाट ओपी क्षेत्र के सकड़ा पहाड़पुर के पास स्थित उच्च स्तरीय पुल का निर्माण हो रहा है. जहां 8.07 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण हो रहा है, जिसके लिए विधिवत कार्य प्रारंभ किया जा चुका है.
10 लाख की रंगदारी मांगी गई: लेकिन वहां बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने कार्यस्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य एजेंसी के कर्मियों की बेरहमी से पिटाई कर दी. उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और पिस्टल सटाकर धमकी देते हुए 10 लाख की रंगदारी मांगी. साथ ही नही तो काम बंद करने की धमकी देकर फरार हो गए. इसे बाद कर्मियों ने इसकी सूचना संवेदक को दी. संवेदक द्वारा सभी जख्मी को बख्तियारपुर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
पिस्टल की बट से मारकर घायल: घटना के संदर्भ पीड़ित JCB चालक अजय यादव ने बताया कि घटना बीती देर रात की है. पिस्टल के साथ कुछ असामाजिक तत्व मौके पर पहुंचे और उनकी पिटाई कर दी. बदमाशों ने कर्मियों के हाथ बांधकर पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया. जिससे एक मुंशी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
लाखों की क्षति पहुंचाई: इसके अलावे एक अन्य कर्मी को भी कान पर पिस्टल के बट से मारकर को जख्मी कर दिया गया. वहीं, कार्यस्थल से सभी का मोबाइल और रुपया भी छीन लिया गया. इसके अलावे JCB को क्षतिग्रस्त करते हुए कीमती छड़ सहित लाखों की क्षति पहुंचाई गई. घटना की सूचना मोबाइल से संवेदक को देने बाद जख्मी को अस्पताल पहुंचाया गया.
"हमारी कंपनी नवाड योजना के तहत 8 करोड़ की लागत से पुल बना रही है. ऐसे में कंपनी के कर्मियों के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट किया. इस दौरान दो पोकलेन ऑपरेटर और एक मुंशी को बूरी तरह पीटा गया. उससे मोबाइल भी छीन लिया गया है. जानकारी मिलने के बाद में तुरंत साइट पर आया और घायलों को सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया." - मुकेश कुमार झा, ठीकेदार
"घटना देर रात की है. सकड़ा पहाड़पुर में पुल निर्माण एजेंसी के कर्मियों के साथ अज्ञात नकाबपोश असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट एवं रंगदारी की घटना को अंजाम देने का आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है." - कुलवंत, बलवाहाट ओपीध्यक्ष
इसे भी पढ़े- नवादा में रेलवे रैक प्वाइंट पर रंगदारी को लेकर गोलीबारी, दो गुटों के कई लोग जख्मी