नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की नार्दन रेंज-II, क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जोकि नाबालिग लड़की से बलात्कार और हत्या के प्रयास के दो अलग-अलग मामलों में वांछित था. आरोपी की पहचान भलस्वा डेयरी (दिल्ली) के कमल सिंह उर्फ पहाड़ी (26) के रूप में की गई है. आरोपी के खिलाफ पहले से हत्या के दो मामले भी दर्ज हैं. इस मामले में पुलिस पहले ही चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी. आरोपी कमल जून 2023 से ही गैंगरेप की इस घटना के बाद से फरार चल रहा था.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी कमल सिंह उर्फ पहाड़ी दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहा था. 23 जून 2023 को एक नाबालिग लड़की को दो लोगों ने किडनैप कर लिया था और एक खाली जगह पर उसके साथ बलात्कार किया. लड़की के घर लौटते वक्त अन्य दो लोग उसे कमल सिंह के ठिकाने पर ले गए और जहां उन तीनों ने मिलकर उसके साथ रेप किया. इस मामले में पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया था और कमल सिंह उर्फ पहाड़ी तब से ही फरार चल रहा था. दिल्ली की निचली अदालत ने आरोपी को भगोड़ा भी घोषित कर दिया था.
आरोपी के खिलाफ ये मामला भी है दर्ज
आरोपी कमल सिंह उर्फ पहाड़ी के खिलाफ कंझावला थाने में भी एक मामला दर्ज था जिसमें 31 जुलाई और 1 अगस्त की मध्य रात्रि को एक शिकायतकर्ता प्रेम सिंह के परिवार जोकि घेवरा, दिल्ली में रहता है. घटना की रात्रि वो परिवार के सदस्यों के साथ सो रहे थे अचानक दो लोग बाइक पर आए और दो राउंड फायरिंग कर दी. इसमें उनकी पत्नी को गोली लग गई थी और वह घायल हो गई. इन दोनों आरोपियों की पहचान फैजान और पहाड़ी के रूप में की गई. आरोपी फैजान को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी और मौजूदा आरोपी की इस मामले में भी फरार चल रहा था जिसको अब पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें : तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर बुजुर्ग महिला से 84 लाख रुपये की ठगी
आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी नॉर्दर्न रेंज द्वितीय नरेंद्र सिंह के निरीक्षण में इंस्पेक्टर संदीप स्वामी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. आरोपी के खिलाफ मिली सीक्रेट इन्फॉर्मेशन के आधार पर पकड़ने का पूरा जाल बिछाया और आरोपी को धरदबोच लिया गया. आरोपी ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसने करण, विशाल, पाटिल और मिर्ची नाम के अपने साथियों के साथ स्वरूप नगर से एक नाबालिग लड़की का अपहरण किया था और भलस्वा डेयरी में उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद से ही वह पिछले 1 साल से दोनों मामलों में पुलिस से बचता रहा है.
ये भी पढ़ें : शाहदरा पुलिस ने 3 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 21 हजार की नकद राशि भी बरामद