नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज-II ने 2017 के सशस्त्र डकैती मामले में वांछित फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी की पहचान रवि डब्बा उर्फ करण, अंबिका विहार (दिल्ली) के रूप में की गई है. दिल्ली पुलिस आरोपी रवि डब्बा को उसके अन्य तीन साथियों के साथ पहले ही इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन कोर्ट पेशी के दौरान वह फरार हो गया था. कोर्ट ने 3 जुलाई को आरोपी को भगोड़ा घोषित किया था.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय कुमार सेन के मुताबिक, रवि डब्बा उर्फ करण के खिलाफ गोकलपुरी थाने में 2017 में बंदूक की नोक पर की गई रॉबरी मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. उसके खिलाफ करावल नगर थाने में भी 2020 में एक मामला दर्ज किया गया था. दोनों मामलों में आरोपी रवि फरार चल रहा था.
डीसीपी ने बताया कि 15 नवंबर 2017 की रात्रि तकरीबन 10:30 बजे गोकलपुरी थाना को सूचना मिली थी कि दो लोगों से उनकी मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और ₹5000 की नगदी हथियारों के बल पर लूट ली है. गोकलपुरी थाने में दर्ज इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनमें लोकेश उर्फ छोटू, मोनू उर्फ भीम, रवि उर्फ कुणाल और रवि उर्फ डब्बा उर्फ करण शामिल रहे.
पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी रवि डब्बा अपने विजय विहार, लोनी (गाजियाबाद, यूपी) के ठिकाने पर है. इसके बाद उसको पकड़ने का पूरा जाल बिछाया गया और उसको गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी रवि डब्बा उर्फ करण मिडिल क्लास तक पढ़ा है और पढ़ाई छोड़ने के बाद आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो गया. उसकी प्रोफाइल जांच में पता चला कि उसके खिलाफ पहले से चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत पहले से 11 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: शाहदरा में 60 घंटे की दबिश के बाद पकड़ा गया मर्डर का आरोपी, रंजिश में हुई थी हत्या
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: घर से खरीददारी करने निकली महिला से छेड़छाड़, दो युवक गिरफ्तार