नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसी चोरी की वारदात को सुलझाने का दावा किया है जिसको मध्य प्रदेश के ग्वालियर के भिंड में अंजाम दिया गया था. ठक-ठक गिरोह के इंटरस्टेट अपराधी एक ज्वैलर की कार से लाखों की कीमत के सोने और हीरे के गहनों को चुरा कर फुर्र हो गए थे. मामला 17 जून का है जिसको भिंड के पड़ाव थाने में दर्ज करवाया गया था. क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन एंड किडनैपिंग सेल ने इस मामले में दो अपराधियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज उर्फ सूजी (34) और के. विजय (22) के रूप में की गई है. दोनों आरोपी अंबेडकर नगर के मदनगीर के रहने वाले हैं.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय कुमार सैन के मुताबिक ग्वालियर के भिंड के अमन बंसल नाम के ज्वैलर ने 17 जून को सोने और हीरे के गहने खरीदकर रात्रि करीब 9:30 बजे अपनी दुकान के लिए निकले थे लेकिन अचानक रास्ते में उनकी कर पंक्चर हो गई. गाड़ी का टायर बदलने के बाद जब वह वापस अपनी कार में बैठने लगे तो देखा कि उनका ज्वैलरी से भरा हुआ बैग गायब था. इस चोरी की घटना को लेकर मामला ग्वालियर (मध्य प्रदेश) के थाना पड़ाव में दर्ज करवाया गया. इस वारदात से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जोकि मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें: MTNL के रिटायर्ड अधिकारी की हत्या: बेटे ने ही बुजुर्ग पिता को उतारा था मौत के घाट! पूछताछ में उगला सारा राज
इस मामले में क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन एवं और किडनैपिंग सेल के एसीपी संजीव कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद मुखबिर की निशानदेही पर दो लोगों को पकड़ने में कामयाबी मिली. आरोपी सूरज उर्फ सूजी के खिलाफ पहले से 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि दूसरे आरोपी के. विजय के खिलाफ चोरी के चार मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: तिलक नगर में महिला की हत्या का आरोपी अरेस्ट, मां-बेटी पर चाकू से किया था ताबड़तोड़ हमला