मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां किसी ने जमालपुर स्टेशन परिसर को जला देने की अफवाह उड़ा दी. इस बात की सूचना मिलते ही रेल पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई और चारों तरफ सर्च अभियान चलाने लगी. हालांकि बाद में यह बात महज एक अफवाह निकली है.
स्टेशन परिसर को जला देने की अफवाह: मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय रेल में खाली पड़े नियुक्ति को भरे जाने को लेकर छात्रों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है. ऐसे में बुधवार को किसी के द्वारा जमालपुर में स्थित कारखाना और स्टेशन परिसर को जला देने की अफवाह फैला दी गई.
रेल एसपी ने जारी किया अलर्ट: इस बात की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही जमालपुर में रेल एसपी रमन चौधरी एवं आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया. उनके नेतृत्व में पदाधिकारियों और पुलिस जवानों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया.
दलबल के साथ लिया जायजा: वहीं, स्टेशन जला देने की सूचना जैसे ही रेल एसपी को मिली. उन्होंने दलबल के साथ स्टेशन पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही वहां मौजूद पदाधिकारी से पूछताछ की. इस दौरान मिली सूचना को लेकर वह पूरी तरह गंभीर दिखे. वहीं, उनके नेतृत्व में आरपीएफ जीआरपी अलर्ट होकर रेल परिसर में गश्ती करते दिखें.
स्टेशन परिसर में अलर्ट मोड में दिखे: इधर, कारखाना एवं स्टेशन को जलाए जाने की सूचना के बारे में रेल एसपी ने बताया कि अफवाह भरी सूचना थी. इससे हम लोगों को खासा प्रभाव नहीं पड़ा है. इधर आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह रेलवे के आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट के साथ स्टेशन परिसर में अलर्ट मोड में दिखे.
"यह महज अफवाह भरी सूचना थी. हमारी टीम पूरी तरह से अलर्ट होकर ड्यूटी करती हैं. इसलिए इन अफवाहों का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है. इसके बावजूद अगर कोई सूचना मिलती है तो विशेष सतर्कता भी बरती जाती है." - रमन चौधरी, रेल एसपी
इसे भी पढ़े- 'बहन के प्रेमी को सिखाना था सबक, तो पटना जंक्शन पर बम की उड़ाई अफवाह'.. रेल एसपी बोले- 'पकड़ा गया आरोपी नाबालिग'