नवादा: बिहार में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. इसी क्रम में नवादा में हुए ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या मामले में पुलिस ने 5 अभियुक्तों को दबोच लिया है. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
19 जनवरी को दर्ज हुआ था मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बुंदेलखंड थाना के पंचमुखी नगर स्थित गया रोड में राजकुमार प्रसाद की पत्नी श्वेता कुमारी जो डायमंड ब्यूटी पार्लर की संचालिका थी उनकी हत्या चाकू गोद कर कर दी गई थी. हत्या के आरोप में 19 जनवरी को नगर थाना कांड संख्या 119/24 को प्राथमिकि दर्ज कराई गई थी.
दिल्ली में रहती है पहली पत्नी: मामले के संबध में हेड क्वार्टर डीएसपी कल्याण आनंद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अनुसंधान कर्म में पता चला कि राजकुमार प्रसाद की दो शादी हुई थी. पहली पत्नी रिंकी देवी थी, जो दिल्ली के शरीफ सोनार पट्टी स्थित पुश्तैनी मकान में अपनी सास के साथ रह रही थी. वहीं, दूसरी पत्नी श्वेता कुमारी सुदामा नगर में किराए के मकान में रह रही थी.
4 अभियुक्तों की संलिप्तता पाई गई: वहीं, पुलिस ने जब मामले का अनुसंधान किया और तकनीकी टीम से मदद ली तो इस मामले में चार अभियुक्तों की संलिप्तता पाई गई. चारों अभियुक्तों द्वारा अपने बयान में अपराध स्वीकार किया गया. उनके द्वारा बताया गया कि श्वेता की हच्या के लिए राजकुमार प्रसाद की पहली पत्नी रिंकी देवी द्वारा दो लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. रिंकी देवी द्वारा 1.7 लाख रुपये का भुगतान पहले ही कर लिया गया था.
ये अभियुक्त हुए शामिल: वहीं, अभियुक्त रिंकी देवी द्वारा भी अपने अपराध को स्वीकार कर लिया गया है. उन्होंने बयान में बताया कि राजकुमार की दूसरी पत्नी की वजह से वह ढंग से रह नहीं पा रही थी. साथ ही बच्चों का देखभाल सही ढंग से नहीं कर पा रही थी. इसी बात से आक्रोशित होकर रिंकी देवी द्वारा ये कदम उठाया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में कादिरगंज थाना निवासी करण कुमार, प्रिंस कुमार, अविनाश कुमार और अंकित, राहुल कुमार और रिंकी देवी शामिल है
''रिंकी देवी की अपराधी करण कुमार से फोन पर बातचीत हुई थी. रिंकी देवी द्वारा श्वेता कुमारी को जान से मारने को कहा गया था. जिसके बदले में अपराधी करण कुमार एवं उसके साथियों द्वारा दो लाख की मांग की गई थी. ऐसे में रिंकी देवी ने अपने गहने बेचकर 1.7 लाख रूपये दिए और बाकी पैसे बाद में देने के लिए कहा गया." - कल्याण आनंद, हेड क्वार्टर डीएसपी, नवादा
इसे भी पढ़े- नवादा में ब्यूटी पार्लर संचालिका की चाकू गोदकर हत्या, दिनदहाड़े दुकान में घुसकर घटना को दिया अंजाम