फिरोजाबाद: हाल ही में मलेशिया में हुए महिला अंडर-19 एशिया क्रिकेट टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर भारत की जीत में अहम रोल निभाने वालीं गेंदबाज सोनम यादव को महिला अंडर 19 टी-20 विश्वकप में खेलने का मौका मिला है. इस खबर के मिलते ही सोनम यादव के परिजनों और उनके प्रशसंकों में काफी खुशी देखने को मिल रही है. टी-20 विश्वकप का आयोजन मलेशिया में 18 जनवरी से 18 फरवरी तक होगा.
प्रतिभावान खिलाड़ी सोनम यादव फिरोजाबाद के टूण्डला तहसील थाना क्षेत्र में राजा का ताल की रहने वाली हैं. सोनम के पिता मुकेश यादव और भाई अमन यादव मजदूरी करते थे. सोनम की शुरु से ही क्रिकेट में काफी रुचि थी. सोनम ने साल 2015 में खेल की ट्रेनिंग ली. 2017 में सोनम ने कानपुर में ट्रायल में हिस्सा लिया, जिसके बाद उनका सलेक्शन उत्तर प्रदेश की महिला अंडर-16 टीम में हुआ. साल 2018 में सोनम को यूपी की अंडर-19 और फिर 2020 में सीनियर वूमेन्स टीम में खेलने का मौका मिला.
सोनम ने ZCA और NCA कैम्प में हिस्सा लिया, जिसके बाद उनका चयन इंडिया की टीम में हुआ. सोनम को अक्टूबर 2023 में अंडर 19 टी-20 में खेलने का मौका मिला. इसके बाद साल 2024 में मलेशिया में आयोजित महिला अंडर-19 एशिया क्रिकेट टूर्नामेंट में सोनम ने अपनी प्रतिभा दिखाई. इसमें टीम इंडिया विजेता रही. सोनम मलेशिया से सोमवार को ही घर लौटीं हैं. मंगलवार को फिर से उन्हें जानकारी मिली कि बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने साल 2025 में मलेशिया के क्वालालंपुर में होने वाली अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चयनित किया है.सोनम की जीत और विश्वकप के लिए टीम में जगह मिलने से परिवार के लोग उत्साहित हैं. सोनम को यह दूसरा मौका मिला है.