ETV Bharat / state

रायबरेली में गंगा नदी किनारे बना श्मशान घाट ध्वस्त, बाढ़ के पानी में डूबा हैंडपंप, सीमेंट की चादरें पानी में बहीं - Rae Bareli News

रायबरेली के सरेनी क्षेत्र में इन दिनों का गंगा नदी का जलस्तर (Rae Bareli News) बढ़ा हुआ है. जिसके चलते रालपुर शमशान घाट बाढ़ की चपेट में आने से ध्वस्त हो गया है.

रायबरेली में गंगा नदी किनारे बना श्मशान घाट ध्वस्त
रायबरेली में गंगा नदी किनारे बना श्मशान घाट ध्वस्त (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 8:43 PM IST

रायबरेली : जिले में सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत रालपुर शमशान घाट बाढ़ की चपेट में आने से ध्वस्त हो गया है. श्मशान घाट के ध्वस्त होने से दाह संस्कार करने में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बाढ़ की वजह से श्मशान घाट पर लगा हैंडपंप भी पूरी तरह से जलमग्न हो गया है.


जानकारी के मुताबिक, सरेनी क्षेत्र के रालपुर में गंगा नदी किनारे श्मशान घाट बना हुआ है. गंगा नदी में आई बाढ़ की चपेट में आने की वजह से श्मशान घाट ध्वस्त हो चुका है. जिसकी वजह से दाह संस्कार करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि घाट को जाने वाला मार्ग पहले से ही परेशानी का सबब बना था, किंतु अब दाह संस्कार करने वाले लोगों के लिए ध्वस्त श्मशान घाट परेशानी बन चुका है. अब न शमशान घाट का मार्ग रहा, और न ही शमशान घाट बचा है. लोगों का कहना है कि श्मशान घाट में लगाई गईं सीमेंट की चादरें नदी में समा गई हैं. दिन पर दिन पानी का स्तर बढ़ता ही जा रहा है.


मामले की जानकारी तहसीलदार लालगंज मंजुला मिश्रा एवं क्षेत्रीय लेखपाल आलोक कुमार को लगी तो मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया. श्मशान घाट मार्ग खराब होने की वजह से अधिकारियों को गाड़ी लगभग 500 मीटर पहले छोड़ना पड़ा और पैदल ही चलकर ध्वस्त श्मशान घाट को देखने आना पड़ा.

लालगंज उपजिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताया कि गंगा का जल स्तर बढ़ने से श्मशान घाट के किनारे की मिट्टी खिसक गई थी. जिससे कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. एहतियात के तौर पर लोगों को दाह संस्कार करने से रोका गया है. मौके पर तहसीलदार के साथ टीम भेजी गई थी. उन्होंने मौके का मुआयना किया है. जैसे ही गंगा का जलस्तर कम होगा, श्मशान घाट को दुरुस्त करवा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : दारोगा बना मजबूर का सहारा; असहाय महिला के पति को श्मशान घाट तक दिया कंधा, कराया अंतिम संस्कार - Varanasi News

यह भी पढ़ें : श्मशान घाट पर चुनाव कार्यालय, आत्माएं बनेंगी पोलिंग एजेंट, अर्थी पर लेटकर नामांकन करने जाएगा यह दावेदार - arthi baba nomination

रायबरेली : जिले में सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत रालपुर शमशान घाट बाढ़ की चपेट में आने से ध्वस्त हो गया है. श्मशान घाट के ध्वस्त होने से दाह संस्कार करने में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बाढ़ की वजह से श्मशान घाट पर लगा हैंडपंप भी पूरी तरह से जलमग्न हो गया है.


जानकारी के मुताबिक, सरेनी क्षेत्र के रालपुर में गंगा नदी किनारे श्मशान घाट बना हुआ है. गंगा नदी में आई बाढ़ की चपेट में आने की वजह से श्मशान घाट ध्वस्त हो चुका है. जिसकी वजह से दाह संस्कार करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि घाट को जाने वाला मार्ग पहले से ही परेशानी का सबब बना था, किंतु अब दाह संस्कार करने वाले लोगों के लिए ध्वस्त श्मशान घाट परेशानी बन चुका है. अब न शमशान घाट का मार्ग रहा, और न ही शमशान घाट बचा है. लोगों का कहना है कि श्मशान घाट में लगाई गईं सीमेंट की चादरें नदी में समा गई हैं. दिन पर दिन पानी का स्तर बढ़ता ही जा रहा है.


मामले की जानकारी तहसीलदार लालगंज मंजुला मिश्रा एवं क्षेत्रीय लेखपाल आलोक कुमार को लगी तो मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया. श्मशान घाट मार्ग खराब होने की वजह से अधिकारियों को गाड़ी लगभग 500 मीटर पहले छोड़ना पड़ा और पैदल ही चलकर ध्वस्त श्मशान घाट को देखने आना पड़ा.

लालगंज उपजिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताया कि गंगा का जल स्तर बढ़ने से श्मशान घाट के किनारे की मिट्टी खिसक गई थी. जिससे कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. एहतियात के तौर पर लोगों को दाह संस्कार करने से रोका गया है. मौके पर तहसीलदार के साथ टीम भेजी गई थी. उन्होंने मौके का मुआयना किया है. जैसे ही गंगा का जलस्तर कम होगा, श्मशान घाट को दुरुस्त करवा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : दारोगा बना मजबूर का सहारा; असहाय महिला के पति को श्मशान घाट तक दिया कंधा, कराया अंतिम संस्कार - Varanasi News

यह भी पढ़ें : श्मशान घाट पर चुनाव कार्यालय, आत्माएं बनेंगी पोलिंग एजेंट, अर्थी पर लेटकर नामांकन करने जाएगा यह दावेदार - arthi baba nomination

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.