ETV Bharat / state

पत्नी की फेक फेसबुक आईडी से दोस्तों को शेयर किए अश्लील मैसेज, पति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज - fake Facebook ID - FAKE FACEBOOK ID

बाराबंकी नगर कोतवाली क्षेत्र के एक विवाहिता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विवाहिता का आरोप है कि उसके पति ने उसका फेक फेसबुक अकाउंट (Fake Facebook ID) बनाकर कई अश्लील मैसेज व बातें दोस्तों के साथ शेयर की हैं. इस बाबत पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

WIFES FAKE FACEBOOK ID CREATED
WIFES FAKE FACEBOOK ID CREATED (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 1:51 PM IST

बाराबंकी : नगर कोतवाली क्षेत्र में एक पति की शर्मनाक करतूत सामने आई है. आरोपी ने अपनी पत्नी की फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और दोस्तों समेत कई लोगों को फ्रेंड लिस्ट में जोड़कर अश्लील और आपत्तिजनक बातें शेयर कर दीं. पत्नी को यह पता चली तो उसने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. एसपी के आदेश पर आरोपी पति समेत चार लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.




नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है. महिला के अनुसार उसकी शादी वर्ष 2015 में नगर कोतवाली के सिविल लाइंस निवासी अरमान के साथ हुई थी. शादी के बाद कम दहेज को लेकर पति व ससुरालवाले आए दिन उसे प्रताड़ित करते थे. ससुर की मौत के बाद अरमान को मृतक आश्रित कोट के तहत फतेहपुर ब्लॉक में नौकरी मिल गई. इसके बाद ससुरालवालों ने जुल्म ढाना शुरू कर दिया.

पीड़िता का आरोप है कि अरमान पति नशे का आदी है. वह धमकी देता था कि दहेज लेकर आओ नहीं तो तेजाब से जला दूंगा. कुछ समय पहले उसके मायकेवालों ने कार खरीदने के लिए आठ लाख रुपये दिए थे. इसके बावजूद पति और ससुरालवालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. उसके कुछ दिन बाद अरमान ने मेरी फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी बना ली और उस पर कई तरह की अश्लील बातें लिखकर शेयर कर दीं. इसके बाद समाज में काफी बदनामी हो रही है. नगर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा लिखकर छानबीन शुरू कर दी गई है.


बाराबंकी : नगर कोतवाली क्षेत्र में एक पति की शर्मनाक करतूत सामने आई है. आरोपी ने अपनी पत्नी की फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और दोस्तों समेत कई लोगों को फ्रेंड लिस्ट में जोड़कर अश्लील और आपत्तिजनक बातें शेयर कर दीं. पत्नी को यह पता चली तो उसने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. एसपी के आदेश पर आरोपी पति समेत चार लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.




नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है. महिला के अनुसार उसकी शादी वर्ष 2015 में नगर कोतवाली के सिविल लाइंस निवासी अरमान के साथ हुई थी. शादी के बाद कम दहेज को लेकर पति व ससुरालवाले आए दिन उसे प्रताड़ित करते थे. ससुर की मौत के बाद अरमान को मृतक आश्रित कोट के तहत फतेहपुर ब्लॉक में नौकरी मिल गई. इसके बाद ससुरालवालों ने जुल्म ढाना शुरू कर दिया.

पीड़िता का आरोप है कि अरमान पति नशे का आदी है. वह धमकी देता था कि दहेज लेकर आओ नहीं तो तेजाब से जला दूंगा. कुछ समय पहले उसके मायकेवालों ने कार खरीदने के लिए आठ लाख रुपये दिए थे. इसके बावजूद पति और ससुरालवालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. उसके कुछ दिन बाद अरमान ने मेरी फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी बना ली और उस पर कई तरह की अश्लील बातें लिखकर शेयर कर दीं. इसके बाद समाज में काफी बदनामी हो रही है. नगर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा लिखकर छानबीन शुरू कर दी गई है.


यह भी पढ़ें : साइबर जालसाजी; यूपी के प्रमुख सचिव गृह की बनाई फेक फेसबुक आईडी, लोगों को भेजी फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट

यह भी पढ़ें : Fake Facebook ID: भाजपा नेत्री के नाम पर फेक आईडी बनाकर की लोगों से की अश्लील बातें, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.