बाराबंकी : नगर कोतवाली क्षेत्र में एक पति की शर्मनाक करतूत सामने आई है. आरोपी ने अपनी पत्नी की फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और दोस्तों समेत कई लोगों को फ्रेंड लिस्ट में जोड़कर अश्लील और आपत्तिजनक बातें शेयर कर दीं. पत्नी को यह पता चली तो उसने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. एसपी के आदेश पर आरोपी पति समेत चार लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.
नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है. महिला के अनुसार उसकी शादी वर्ष 2015 में नगर कोतवाली के सिविल लाइंस निवासी अरमान के साथ हुई थी. शादी के बाद कम दहेज को लेकर पति व ससुरालवाले आए दिन उसे प्रताड़ित करते थे. ससुर की मौत के बाद अरमान को मृतक आश्रित कोट के तहत फतेहपुर ब्लॉक में नौकरी मिल गई. इसके बाद ससुरालवालों ने जुल्म ढाना शुरू कर दिया.
पीड़िता का आरोप है कि अरमान पति नशे का आदी है. वह धमकी देता था कि दहेज लेकर आओ नहीं तो तेजाब से जला दूंगा. कुछ समय पहले उसके मायकेवालों ने कार खरीदने के लिए आठ लाख रुपये दिए थे. इसके बावजूद पति और ससुरालवालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. उसके कुछ दिन बाद अरमान ने मेरी फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी बना ली और उस पर कई तरह की अश्लील बातें लिखकर शेयर कर दीं. इसके बाद समाज में काफी बदनामी हो रही है. नगर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा लिखकर छानबीन शुरू कर दी गई है.