ETV Bharat / state

जयपुर जिले में होम वोटिंग को लेकर क्रेज, लोकसभा चुनाव में 7606 मतदाता डालेंगे घर से वोट - loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव में एक अभिनव पहल की गई थी. विधानसभा चुनाव में 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी गई थी. इसके तहत बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को उनके घर पर ही वोट दिलाया गया था. होम वोटिंग को लेकर लोकसभा चुनाव में भी मतदाताओं में क्रेज देखने को मिल रहा है.

Craze regarding home voting in Jaipur district
जयपुर जिले में होम वोटिंग को लेकर क्रेज
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 2, 2024, 5:32 PM IST

जयपुर. पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होम वोटिंग में मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है. लोकसभा चुनाव में जयपुर जिले की जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सीट से 7606 मतदाता घर से ही वोट डालेंगे. निर्वाचन आयोग की ओर से बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर पॉलिंग पार्टी जाएगी और घर पर ही उनका वोट डलवाया जाएगा. इस तरह से वोट दिलाने की प्रक्रिया में निर्वाचन विभाग बुजुर्ग और दिव्यांगों का सहारा बनेगा. पिछले विधानसभा चुनाव में 7230 मतदाताओं का होम वोटिंग के तहत पंजीकरण किया गया था जो लोकसभा में बढ़कर 7606 हो गया है.

जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर शहर में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर्स की संख्या 3135 है. यहां 497 दिव्यांग मतदाता भी घर से ही अपना वोट डालेंगे. इस तरह से जयपुर शहर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को 3632 मतदाता होम वोटिंग के तहत अपना वोट देंगे. जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में होम वोटिंग के तहत वोट करने वाले सबसे अधिक मतदाता मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में हैं. यहां 685 वोटर्स होम वोटिंग के तहत पंजीकृत हैं. जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम वोटर्स की संख्या हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 300 हैं.

पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तंज, बोले- कांग्रेस डूबता जहाज

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 3974 वोटर्स होम वोटिंग के तहत अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 992 वोटर्स ने होम वोटिंग के तहत अपना पंजीकरण करवाया है. ये 992 वोटर्स होम वोटिंग के तहत अपने घर पर ही वोट डालकर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. जयपुर ग्रामीण की बानसूर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 159 वोटर्स है जो होम वोटिंग के तहत वोट करेंगे.

प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि होम वोटिंग के पहले चरण चरण की शुरुआत 5 अप्रैल से होगी जो 13 अप्रैल तक चलेगी. यदि इस पहले चरण में कोई मतदाता अपना वोट नहीं डाल पाता है तो उसके लिए दूसरे चरण की व्यवस्था की गई है. ऐसा मतदाता 15 और 16 अप्रैल को दूसरे चरण में होम वोटिंग के तहत अपना वोट डाल सकेगा. जयपुर शहर सीट पर होम वोटिंग की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 104 पोलिंग पार्टियां लगाई गई है,जिनमें से 16 पार्टियों को रिजर्व रखा गया है. जयपुर ग्रामीण सीट पर होम वोटिंग के लिए 92 पोलिंग पार्टियों को लगाया गया, जिनमें से 16 रिजर्व है.

यह भी पढ़ें: मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तबियत खराब, SMS में भर्ती, सांस लेने में हो रही तकलीफ

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग के तहत मतदान करने वाली पोलिंग पार्टियों में पुलिसकर्मी और मतदान कर्मचारी शामिल रहेंगे. इसके अलावा ऑब्जर्वर भी होम वोटिंग के समय मौजूद रहेंगे. होम वोटिंग के तहत मतदान करने वाले मतदाताओं की सूची राजनीतिक दलों को भी उपलब्ध कर दी गई है. होम वोटिंग के समय प्रत्याशी स्वयं या उनके एजेंट मौजूद रह सकते है. उन्होंने बताया कि तय रूट के अनुसार पोलिंग पार्टियों मतदाता के घर पहुंचेगी और इसे लेकर पूरी गोपनीयता रखी जाएगी.

जयपुर शहर में विधानसभावार होम वोटिंग के तहत पंजीकृत वोटर्स

  1. हवामहल -300
  2. विद्याधर नगर -384
  3. सिविल लाइंस - 609
  4. किशनपोल - 400
  5. आदर्श नगर -380
  6. मालवीय नगर -685
  7. सांगानेर -480
  8. बगरू -394

जयपुर ग्रामीण में विधानसभावार होम वोटिंग के तहत पंजीकृत वोटर्स

  1. कोटपूतली -612
  2. विराट नगर -288
  3. शाहपुरा -595
  4. फुलेरा -633
  5. झोटवाड़ा -992
  6. आमेर -199
  7. जमवा रामगढ़ -496
  8. बानसूर-159

जयपुर. पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होम वोटिंग में मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है. लोकसभा चुनाव में जयपुर जिले की जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सीट से 7606 मतदाता घर से ही वोट डालेंगे. निर्वाचन आयोग की ओर से बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर पॉलिंग पार्टी जाएगी और घर पर ही उनका वोट डलवाया जाएगा. इस तरह से वोट दिलाने की प्रक्रिया में निर्वाचन विभाग बुजुर्ग और दिव्यांगों का सहारा बनेगा. पिछले विधानसभा चुनाव में 7230 मतदाताओं का होम वोटिंग के तहत पंजीकरण किया गया था जो लोकसभा में बढ़कर 7606 हो गया है.

जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर शहर में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर्स की संख्या 3135 है. यहां 497 दिव्यांग मतदाता भी घर से ही अपना वोट डालेंगे. इस तरह से जयपुर शहर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को 3632 मतदाता होम वोटिंग के तहत अपना वोट देंगे. जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में होम वोटिंग के तहत वोट करने वाले सबसे अधिक मतदाता मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में हैं. यहां 685 वोटर्स होम वोटिंग के तहत पंजीकृत हैं. जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम वोटर्स की संख्या हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 300 हैं.

पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तंज, बोले- कांग्रेस डूबता जहाज

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 3974 वोटर्स होम वोटिंग के तहत अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 992 वोटर्स ने होम वोटिंग के तहत अपना पंजीकरण करवाया है. ये 992 वोटर्स होम वोटिंग के तहत अपने घर पर ही वोट डालकर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. जयपुर ग्रामीण की बानसूर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 159 वोटर्स है जो होम वोटिंग के तहत वोट करेंगे.

प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि होम वोटिंग के पहले चरण चरण की शुरुआत 5 अप्रैल से होगी जो 13 अप्रैल तक चलेगी. यदि इस पहले चरण में कोई मतदाता अपना वोट नहीं डाल पाता है तो उसके लिए दूसरे चरण की व्यवस्था की गई है. ऐसा मतदाता 15 और 16 अप्रैल को दूसरे चरण में होम वोटिंग के तहत अपना वोट डाल सकेगा. जयपुर शहर सीट पर होम वोटिंग की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 104 पोलिंग पार्टियां लगाई गई है,जिनमें से 16 पार्टियों को रिजर्व रखा गया है. जयपुर ग्रामीण सीट पर होम वोटिंग के लिए 92 पोलिंग पार्टियों को लगाया गया, जिनमें से 16 रिजर्व है.

यह भी पढ़ें: मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तबियत खराब, SMS में भर्ती, सांस लेने में हो रही तकलीफ

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग के तहत मतदान करने वाली पोलिंग पार्टियों में पुलिसकर्मी और मतदान कर्मचारी शामिल रहेंगे. इसके अलावा ऑब्जर्वर भी होम वोटिंग के समय मौजूद रहेंगे. होम वोटिंग के तहत मतदान करने वाले मतदाताओं की सूची राजनीतिक दलों को भी उपलब्ध कर दी गई है. होम वोटिंग के समय प्रत्याशी स्वयं या उनके एजेंट मौजूद रह सकते है. उन्होंने बताया कि तय रूट के अनुसार पोलिंग पार्टियों मतदाता के घर पहुंचेगी और इसे लेकर पूरी गोपनीयता रखी जाएगी.

जयपुर शहर में विधानसभावार होम वोटिंग के तहत पंजीकृत वोटर्स

  1. हवामहल -300
  2. विद्याधर नगर -384
  3. सिविल लाइंस - 609
  4. किशनपोल - 400
  5. आदर्श नगर -380
  6. मालवीय नगर -685
  7. सांगानेर -480
  8. बगरू -394

जयपुर ग्रामीण में विधानसभावार होम वोटिंग के तहत पंजीकृत वोटर्स

  1. कोटपूतली -612
  2. विराट नगर -288
  3. शाहपुरा -595
  4. फुलेरा -633
  5. झोटवाड़ा -992
  6. आमेर -199
  7. जमवा रामगढ़ -496
  8. बानसूर-159
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.