खगड़िया: जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा अब चढ़ने लगा है. महागठबंधन की ओर से सीपीआईएम के प्रत्याशी संजय कुमार ने सोमवार को समाहरणालय पहुंचकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे के समक्ष नामजदगी का पर्चा दाखिल किया.
खगड़िया सीट से CPIM प्रत्याशी ने किया नामांकन: इस दौरान समाहरणालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में समर्थक नारे लगाते रहे. वहीं आज तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी जिला मुख्यालय के जेएनकेटी स्टेडियम में महागठबंधन के प्रत्याशी संजय कुमार के पक्ष में एक जनसभा को कुछ ही देर बाद संबोधित करेंगे. दूसरी ओर एनडीए प्रत्याशी के रूप में एलजेपी रामविलास के प्रत्याशी राजेश वर्मा कल यानी मंगलवार को नॉमिनेशन करेंगे. एनडीए की ओर से चिराग पासवान सम्राट चौधरी और कुछ अन्य बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
जनता से वोट की अपील: नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीपीआईएम के प्रत्याशी संजय कुमार ने दावा किया कि महत्वपूर्ण विकास योजनाओं से महरूम खगड़िया जिले की आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करना और सरकारी योजनाओं को धरातल पर शत प्रतिशत उतारना उनकी प्राथमिकता होगी.
"राजद कांग्रेस और वाम दलों के संयुक्त प्रत्याशी होने के कारण जीत को लेकर कोई संशय नहीं है. मुकाबला एक तरफा होगा और महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है."-संजय कुमार, उम्मीदवार, सीपीआईएम
कौन हैं संजय कुमार : 58 वर्षीय माकपा प्रत्याशी संजय कुमार जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत माडर गांव के रहने वाले हैं. संजय के पिता योगेन्द्र सिंह साल 2000 से 2005 तक खगड़िया सदर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. संजय के छोटे भाई अजय कुमार सिंह समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर से फिलहाल विधायक हैं. संजय वर्ष 1979 में एआईएसएफ की सदस्यता ग्रहण की.
इसे भी पढ़ें- खगड़िया लोकसभा सीट पर NDA और इंडिया गठबंधन ने नए चेहरे पर जताया भरोसा, जानें क्यों खास है यह सीट - LOK SABHA ELECTION 2024