ETV Bharat / state

इंडिया गठबंधन का बढ़ेगा कुनबा! जानें, झारखंड में भाजपा को रोकने के लिए कौन इंडिया ब्लॉक के साथ लड़ेगा चुनाव - Jharkhand assembly election - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

CPI ML will contest assembly election with India Alliance. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी पुरजोर है. समीकरण, गठजोड़, मोर्चा की कोशिशें भी हो रही हैं. इसी कड़ी में भाजपा और एनडीए को रोकने के लिए इंडिया ब्लॉक भी अपने आपको मजबूत कर रहा है.

CPI ML will contest assembly election in Jharkhand with India Alliance
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 25, 2024, 3:58 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का कुनबा बढ़ने वाला है. लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई माले) के विधायक विनोद कुमार सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव भी इंडिया ब्लॉक के साथ लड़ने की बात कही है. माले के विधायक ने कहा कि जिस जिस राज्य में भाजपा की सरकार है वहां-वहां जनाधिकारों का हनन हो रहा है. ऐसे में राज्य की सत्ता में भाजपा नहीं आए इसके लिए माले इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा.

विधानसभा में माले द्वारा इंडिया ब्लॉक के साथ चुनाव लड़ने पर नेताओं की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

हेमंत की लोकप्रियता ऐसी कि बहुत से लोग इंडिया गठबंधन से जुड़ना चाहते हैं- JMM

सीपीआई माले के विधायक द्वारा इस बार इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा पर झामुमो ने खुशी जताई है. इसको लेकर पार्टी नेता मनोज पांडेय ने कहा कि हमारे युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रियता ही ऐसी है कि बहुत सारे नेता और पार्टियां हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कौन-कौन से दल आगामी विधानसभा चुनाव में हमारे साथ होंगे. इसका फैसला तो उनके आलाकमान करेंगे लेकिन इतना तय है कि हमारा कुनबा बढ़ेगा. झामुमो नेता ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में हमारा कुनबा भी बढ़ेगा, वोट भी बढ़ेगा और सीटें भी बढ़नी तय है.

देश में वामपंथी पार्टियां सिर्फ पिछलग्गू पार्टी बनकर रह गयी है- भाजपा

भाजपा को रोकने के लिए झारखंड में इंडिया गठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव लड़ने की माले विधायक की घोषणा पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि पूरे देश में केरल को छोड़ बाकी किसी राज्य में लेफ्ट का कोई अस्तित्व नहीं बचा है. देश में अब लेफ्ट पार्टियां जहां-जहां राजनीति कर रही है वह किसी न किसी दल की पिछलग्गू पार्टी बनी हुई है. भाजपा नेता ने कहा कि राज्य की जनता ने वर्तमान राज्य सरकार को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है. ऐसे में चाहे जितना भी गठबंधन का कुनबा बढ़ जाए, कोई फायदा नहीं होने वाला है.

3-4 अगस्त को राज्य परिषद की बैठक में सीपीआई लेगा स्टैंड

राज्य में सीपीआई विधानसभा चुनाव को लेकर किस स्टैंड पर रहेगा, वह इंडिया गठबंधन के साथ होगा या फिर कोई वाम मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ेगा. इसका फैसला 03-04 अगस्त 2024 की राज्य परिषद की बैठक में लिया जाएगा. सीपीआई नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि अपने आगामी स्टैंड को लेकर राज्य परिषद की बैठक के बाद ही कुछ कह पाएंगे.
वहीं सीपीएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य सुफल महतो ने कहा कि राज्य कमेटी की विगत दिनों हुए दो दिवसीय बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कुछेक फैसले लिये गये हैं. पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए चिन्हित किया है. जिसमें तमाड़, सिसई, सिल्ली, महगामा, बहरागोड़ा, पाकुड़, महेशपुर और बोरियो को शामिल किया गया है.
लेकिन इंडिया गठबंधन का स्वरूप क्या होगा और सीपीएम का फाइनल स्टैंड क्या होगा, यह गठबंधन के नेताओं पर निर्भर करेगा.

इसे भी पढ़ें- भाजपा को धूल चटाने के लिए सीटों की अदला-बदली को भी तैयार हैं झामुमो-कांग्रेस! पढ़िए किन-किन सीट पर चल रही है बात - Jharkhand Assembly Election 2024

इसे भी पढ़ें- झामुमो विधायक ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- कितने ही बड़े नेता आ जाएं, नहीं पड़ेगा कोई फर्क - JMM MLA targeted BJP

इसे भी पढ़ें- झारखंड में इंडिया गठबंधन के दलों के बीच इन विधानसभा सीटों पर फंस सकता है पेंच! जानिए क्या है इसकी वजह? - Jharkhand Assembly Election 2024

इसे भी पढ़ें- नया गठजोड़-नया समीकरण, झारखंड विधानसभा चुनाव में नजर आ सकता है तीसरा मोर्चा! - Jharkhand assembly election

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का कुनबा बढ़ने वाला है. लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई माले) के विधायक विनोद कुमार सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव भी इंडिया ब्लॉक के साथ लड़ने की बात कही है. माले के विधायक ने कहा कि जिस जिस राज्य में भाजपा की सरकार है वहां-वहां जनाधिकारों का हनन हो रहा है. ऐसे में राज्य की सत्ता में भाजपा नहीं आए इसके लिए माले इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा.

विधानसभा में माले द्वारा इंडिया ब्लॉक के साथ चुनाव लड़ने पर नेताओं की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

हेमंत की लोकप्रियता ऐसी कि बहुत से लोग इंडिया गठबंधन से जुड़ना चाहते हैं- JMM

सीपीआई माले के विधायक द्वारा इस बार इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा पर झामुमो ने खुशी जताई है. इसको लेकर पार्टी नेता मनोज पांडेय ने कहा कि हमारे युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रियता ही ऐसी है कि बहुत सारे नेता और पार्टियां हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कौन-कौन से दल आगामी विधानसभा चुनाव में हमारे साथ होंगे. इसका फैसला तो उनके आलाकमान करेंगे लेकिन इतना तय है कि हमारा कुनबा बढ़ेगा. झामुमो नेता ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में हमारा कुनबा भी बढ़ेगा, वोट भी बढ़ेगा और सीटें भी बढ़नी तय है.

देश में वामपंथी पार्टियां सिर्फ पिछलग्गू पार्टी बनकर रह गयी है- भाजपा

भाजपा को रोकने के लिए झारखंड में इंडिया गठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव लड़ने की माले विधायक की घोषणा पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि पूरे देश में केरल को छोड़ बाकी किसी राज्य में लेफ्ट का कोई अस्तित्व नहीं बचा है. देश में अब लेफ्ट पार्टियां जहां-जहां राजनीति कर रही है वह किसी न किसी दल की पिछलग्गू पार्टी बनी हुई है. भाजपा नेता ने कहा कि राज्य की जनता ने वर्तमान राज्य सरकार को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है. ऐसे में चाहे जितना भी गठबंधन का कुनबा बढ़ जाए, कोई फायदा नहीं होने वाला है.

3-4 अगस्त को राज्य परिषद की बैठक में सीपीआई लेगा स्टैंड

राज्य में सीपीआई विधानसभा चुनाव को लेकर किस स्टैंड पर रहेगा, वह इंडिया गठबंधन के साथ होगा या फिर कोई वाम मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ेगा. इसका फैसला 03-04 अगस्त 2024 की राज्य परिषद की बैठक में लिया जाएगा. सीपीआई नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि अपने आगामी स्टैंड को लेकर राज्य परिषद की बैठक के बाद ही कुछ कह पाएंगे.
वहीं सीपीएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य सुफल महतो ने कहा कि राज्य कमेटी की विगत दिनों हुए दो दिवसीय बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कुछेक फैसले लिये गये हैं. पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए चिन्हित किया है. जिसमें तमाड़, सिसई, सिल्ली, महगामा, बहरागोड़ा, पाकुड़, महेशपुर और बोरियो को शामिल किया गया है.
लेकिन इंडिया गठबंधन का स्वरूप क्या होगा और सीपीएम का फाइनल स्टैंड क्या होगा, यह गठबंधन के नेताओं पर निर्भर करेगा.

इसे भी पढ़ें- भाजपा को धूल चटाने के लिए सीटों की अदला-बदली को भी तैयार हैं झामुमो-कांग्रेस! पढ़िए किन-किन सीट पर चल रही है बात - Jharkhand Assembly Election 2024

इसे भी पढ़ें- झामुमो विधायक ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- कितने ही बड़े नेता आ जाएं, नहीं पड़ेगा कोई फर्क - JMM MLA targeted BJP

इसे भी पढ़ें- झारखंड में इंडिया गठबंधन के दलों के बीच इन विधानसभा सीटों पर फंस सकता है पेंच! जानिए क्या है इसकी वजह? - Jharkhand Assembly Election 2024

इसे भी पढ़ें- नया गठजोड़-नया समीकरण, झारखंड विधानसभा चुनाव में नजर आ सकता है तीसरा मोर्चा! - Jharkhand assembly election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.