उदयपुर. प्रदेश में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के नामांकन को लेकर गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत ने नामांकन दाखिल किया. उनकी नामांकन सभा नगर निगम परिसर में आयोजित की गई. सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि अगर अभिनंदन को 24 घंटे में वापस नहीं किया, तो पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा.
सीपी जोशी ने कांग्रेस पर उठाए सवाल: सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी टिकट मिलने के बाद टिकट लौटने में जुटे हुए हैं. बता दें कि राजसमंद से कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. इसी मुद्दे को लेकर जोशी ने कहा कि कांग्रेस की टिकट मिलने के बाद प्रत्याशी हाथ जोड़कर भाग रहे हैं. लेकिन मोदी और राम लहर के चलते कांग्रेस में देखने को मिल रहा है कि एक-दूसरे को मैदान में उतरने को लेकर कह रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय मुद्दे भी छाए चुनाव में: इस दौरान सीपी जोशी ने कहा कि 2014 के चुनाव से पहले हम दुनिया का अनुसरण करते थे. लेकिन देश में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनने के बाद अब लोग भारत की तरफ देखते हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के युद्ध में प्रधानमंत्री मोदी का एक फोन जाता है और 20000 छात्रों को युद्ध रोक कर भारत भेजना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं गर्व तो जब होता है, जब पाकिस्तान के बच्चे यह कहते हैं भारत के तिरंगे के पीछे चलो, सुरक्षित पहुंच जाएंगे.
सीपी जोशी ने कहा कि 2014 से पहले जिस तरह आतंकवाद चरम पर था, प्रधानमंत्री मोदी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. सीपी जोशी ने कहा कि कैप्टन अभिनंदन जब पाकिस्तान में गए, तो हमारे यहां से एक फोन गया कि अभिनंदन 24 घंटे के भीतर भारत में नहीं आया, तो पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान ने हाथों-हाथ अभिनंदन को छोड़ने का फैसला किया. वहीं सीपी जोशी ने केंद्र की मोदी सरकार के दो कार्यकाल को लेकर कहा कि जो विकास के कार्य किए हैं. वह जनता के बीच में है.