ETV Bharat / state

24 घंटे में कैप्टन अभिनंदन को पाकिस्तान ने छोड़ा, नहीं तो नक्शे से हो जाता गायब-सीपी जोशी - CP Joshi targets Congress - CP JOSHI TARGETS CONGRESS

उदयपुर में भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत की नामांकन सभा में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जब साल 2019 में भारतीय सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर गए थे. तब भारत ने पाकिस्तान से कहा था कि अगर 24 घंटे में अभिनंदन को वापस नहीं किया गया, तो पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा.

BJP state president CP Joshi
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 28, 2024, 5:06 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 6:57 PM IST

सीपी जोशी ने कहा 2014 के बाद क्या बदला

उदयपुर. प्रदेश में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के नामांकन को लेकर गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत ने नामांकन दाखिल किया. उनकी नामांकन सभा नगर निगम परिसर में आयोजित की गई. सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि अगर अभिनंदन को 24 घंटे में वापस नहीं किया, तो पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा.

सीपी जोशी ने कांग्रेस पर उठाए सवाल: सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी टिकट मिलने के बाद टिकट लौटने में जुटे हुए हैं. बता दें कि राजसमंद से कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. इसी मुद्दे को लेकर जोशी ने कहा कि कांग्रेस की टिकट मिलने के बाद प्रत्याशी हाथ जोड़कर भाग रहे हैं. लेकिन मोदी और राम लहर के चलते कांग्रेस में देखने को मिल रहा है कि एक-दूसरे को मैदान में उतरने को लेकर कह रहे हैं.

पढ़ें: उदयपुर से भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत ने भरा नामांकन, कहा-रणनीतिगत तरीके से करेंगे प्रचार - BJP Candidate Filed Nomination

अंतरराष्ट्रीय मुद्दे भी छाए चुनाव में: इस दौरान सीपी जोशी ने कहा कि 2014 के चुनाव से पहले हम दुनिया का अनुसरण करते थे. लेकिन देश में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनने के बाद अब लोग भारत की तरफ देखते हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के युद्ध में प्रधानमंत्री मोदी का एक फोन जाता है और 20000 छात्रों को युद्ध रोक कर भारत भेजना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं गर्व तो जब होता है, जब पाकिस्तान के बच्चे यह कहते हैं भारत के तिरंगे के पीछे चलो, सुरक्षित पहुंच जाएंगे.

पढ़ें: मोदी-शाह के डर से जनता की आवाज नहीं उठा पाए भाजपा सांसद, प्रताप सिंह दहाड़ेंगे शेर की तरह: गहलोत - Ashok Gehlot Targets BJP MPs

सीपी जोशी ने कहा कि 2014 से पहले जिस तरह आतंकवाद चरम पर था, प्रधानमंत्री मोदी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. सीपी जोशी ने कहा कि कैप्टन अभिनंदन जब पाकिस्तान में गए, तो हमारे यहां से एक फोन गया कि अभिनंदन 24 घंटे के भीतर भारत में नहीं आया, तो पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान ने हाथों-हाथ अभिनंदन को छोड़ने का फैसला किया. वहीं सीपी जोशी ने केंद्र की मोदी सरकार के दो कार्यकाल को लेकर कहा कि जो विकास के कार्य किए हैं. वह जनता के बीच में है.

सीपी जोशी ने कहा 2014 के बाद क्या बदला

उदयपुर. प्रदेश में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के नामांकन को लेकर गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत ने नामांकन दाखिल किया. उनकी नामांकन सभा नगर निगम परिसर में आयोजित की गई. सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि अगर अभिनंदन को 24 घंटे में वापस नहीं किया, तो पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा.

सीपी जोशी ने कांग्रेस पर उठाए सवाल: सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी टिकट मिलने के बाद टिकट लौटने में जुटे हुए हैं. बता दें कि राजसमंद से कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. इसी मुद्दे को लेकर जोशी ने कहा कि कांग्रेस की टिकट मिलने के बाद प्रत्याशी हाथ जोड़कर भाग रहे हैं. लेकिन मोदी और राम लहर के चलते कांग्रेस में देखने को मिल रहा है कि एक-दूसरे को मैदान में उतरने को लेकर कह रहे हैं.

पढ़ें: उदयपुर से भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत ने भरा नामांकन, कहा-रणनीतिगत तरीके से करेंगे प्रचार - BJP Candidate Filed Nomination

अंतरराष्ट्रीय मुद्दे भी छाए चुनाव में: इस दौरान सीपी जोशी ने कहा कि 2014 के चुनाव से पहले हम दुनिया का अनुसरण करते थे. लेकिन देश में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनने के बाद अब लोग भारत की तरफ देखते हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के युद्ध में प्रधानमंत्री मोदी का एक फोन जाता है और 20000 छात्रों को युद्ध रोक कर भारत भेजना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं गर्व तो जब होता है, जब पाकिस्तान के बच्चे यह कहते हैं भारत के तिरंगे के पीछे चलो, सुरक्षित पहुंच जाएंगे.

पढ़ें: मोदी-शाह के डर से जनता की आवाज नहीं उठा पाए भाजपा सांसद, प्रताप सिंह दहाड़ेंगे शेर की तरह: गहलोत - Ashok Gehlot Targets BJP MPs

सीपी जोशी ने कहा कि 2014 से पहले जिस तरह आतंकवाद चरम पर था, प्रधानमंत्री मोदी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. सीपी जोशी ने कहा कि कैप्टन अभिनंदन जब पाकिस्तान में गए, तो हमारे यहां से एक फोन गया कि अभिनंदन 24 घंटे के भीतर भारत में नहीं आया, तो पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान ने हाथों-हाथ अभिनंदन को छोड़ने का फैसला किया. वहीं सीपी जोशी ने केंद्र की मोदी सरकार के दो कार्यकाल को लेकर कहा कि जो विकास के कार्य किए हैं. वह जनता के बीच में है.

Last Updated : Mar 28, 2024, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.