रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने खेत में छापा मारकर एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके अन्य साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए हैं. गौ तस्कर के कब्जे से 250 किलो प्रतिबंधित मांस और गौतस्करी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं. पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर गौ तस्कर को कोर्ट में पेश किया.
सफरपुर गांव से गौ तस्कर गिरफ्तार: गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सफरपुर गांव स्थित एक खेत में गौकशी की जा रही है. जिससे मुखबिर द्वारा बताए गए ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी की, तभी मंसूर को गिरफ्तार किया गया, जबकि मौके से मंसूर के 4 अन्य साथी फरार हो गए. इसके अलावा मौके से 250 किलो प्रतिबंधित मांस और गौतस्करी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद हुए.
चिकित्साअधिकारी ने मांस के सैंपल लिए: प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौके से बरामद हुए प्रतिबंधित मांस के सैंपल के लिए स्थानीय पशु चिकित्साअधिकारी को मौके पर बुलाया गया और मांस के सैंपल लिए गए. साथ ही प्रतिबंधित मांस को मौके पर ही गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया. उन्होंने कहा कि गौ तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय के सामने पेश किया गया है.
धनौरी रोड पिपल चौक से नशीले इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति के गिरफ्तार: बता दें कि इससे पहले पिरान कलियर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को धनौरी रोड पिपल चौक से गिरफ्तार किया है. तलाशी लेने पर 100 नशीले इंजेक्शन और 90 इंजेक्शन सिरिंज बरामद हुई हैं.
ये भी पढ़ें-