ETV Bharat / state

जैसलमेर में आपसी कलह में चचेरे भाई की हत्या, 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

जैसलमेर में आपसी कलह के चलते झगड़े में एक व्यक्ति ने अपने ही चचेरे भाई की हत्या कर दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

आपसी कलह में चचेरे भाई की हत्या
आपसी कलह में चचेरे भाई की हत्या
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 16, 2024, 4:17 PM IST

जैसलमेर में आपसी कलह में चचेरे भाई की हत्या.

जैसलमेर. जिले के खुहड़ी थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते झगड़ा हो गया. इस झगड़े मे एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने खुहड़ी थाना में हत्या का मामला दर्ज करवाया है. शहर से 35 किलोमीटर पर स्थित खाबा गांव के पास मंदिर में दो व्यक्तियों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद खुहड़ी पुलिस मौके पर पहुंची.

खुहड़ी थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है. थानाधिकारी ने कहा कि जल्द ही मामले में दर्ज लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्ति में रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं.

इसे भी पढ़ें-भरतपुर में जमीन के विवाद में चचेरे भाई की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

झगड़े में घायल व्यक्ति को राजकीय जवाहर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों ने कार्रवाई नहीं होने के चलते शव उठाने से इनकार कर दिया है. साथ ही मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे गए हैं. मृतक के भाई चरण नाथ ने आरोप लगाया कि मंदिर में उसके भाई की शराब पिलाकर हत्या की गई है.

जैसलमेर में आपसी कलह में चचेरे भाई की हत्या.

जैसलमेर. जिले के खुहड़ी थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते झगड़ा हो गया. इस झगड़े मे एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने खुहड़ी थाना में हत्या का मामला दर्ज करवाया है. शहर से 35 किलोमीटर पर स्थित खाबा गांव के पास मंदिर में दो व्यक्तियों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद खुहड़ी पुलिस मौके पर पहुंची.

खुहड़ी थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है. थानाधिकारी ने कहा कि जल्द ही मामले में दर्ज लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्ति में रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं.

इसे भी पढ़ें-भरतपुर में जमीन के विवाद में चचेरे भाई की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

झगड़े में घायल व्यक्ति को राजकीय जवाहर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों ने कार्रवाई नहीं होने के चलते शव उठाने से इनकार कर दिया है. साथ ही मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे गए हैं. मृतक के भाई चरण नाथ ने आरोप लगाया कि मंदिर में उसके भाई की शराब पिलाकर हत्या की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.