बाड़मेर. जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस ने बताया कि जिले के आकोड़ा गांव में गुरुवार दोपहर को गोचर भूमि पर मवेशी चरा रहे 52 वर्षीय फतेह सिंह पर उनके चचेरे भाइयों सहित कुछ अन्य लोगों ने मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया. फतेह सिंह के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे.
पढ़ें: चाकसू में मर्डर के बाद लोगों ने काटा बवाल.. थाने के बाहर हाईवे पर लगाया जाम
लोग गम्भीर घायल अवस्था में फतेह सिंह को चौहटन अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल के आगे लोगों भी भारी भीड़ जमा हो गई. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर चौहटन थानाधिकारी पदमाराम मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. घटना की गम्भीरता को देखते हुए चौहटन उपाधीक्षक कृतिका यादव भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बोस के मुताबिक पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हुई है. फिलहाल दो लोगों को डिटेन किया है. वारदात में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. एएसपी के अनुसार मृतक ओर हमलावर आपस मे रिश्ते में चचेरे भाई है. प्रारंभिक पूछताछ में जमीनी विवाद गोचर भूमि पर मवेशियों को चराने को लेकर विवाद की बात सामने आई है. पुलिस उक्त मामले की जांच में जुटी हुई है.