कौशांबी: जिले में गुरुवार को तालाब में डूबने से चचेरे-भाई बहन की मौत हो गई. परिजनों के सूचित करने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि करारी थाना क्षेत्र के रहीमपुर मोलानी निवासी आर्यन पुत्र सारधा 7 साल और सोहानी पुत्री तीरथ 6 साल दोनों चचेरे भाई-बहन हैं. दोनों गुरुवार को घर के बाहर खेल रहे थे.
खेलते-खेलते दोनों घर से थोड़ी दूर तालाब किनारे आम के पेड़ के नीचे पहुंच गए. वहां, सोहानी का पैर अचानक फिसल गया. वह डूबने लगी, तो आर्यन उसे बचाने गया. इस कोशिश में दोनों डूब गए. इसके बाद परिजनों ने दोनों बच्चें की खोज-बीन की तो दोनों के शव तालाब में मिले. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसको लेकर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों बच्चे खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंच गए थे. परिजन उन्हें देख नहीं पाए. इस वजह से वह गहरे पानी में चले गए और डूबने से दोनों की बच्चे की मौत हो गई. फिलहाल दोनों बच्चें के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पिता का दाह संस्कार करने पहुंचा बेटा गंगा में डूबा, परिवार में मचा कोहराम - Kanpur News