ETV Bharat / state

सिवान में कोर्ट स्टाफ की मौत, राहगीरों ने कहा सड़क हादसे में गई जान, परिजनों ने गोली मारकर हत्या की जताई आशंका - Murder In Siwan - MURDER IN SIWAN

Murder In Siwan: सिवान सदर अस्पताल में बुधवार को एक कोर्ट स्टाफ की मौत हो गई. इस मामले में राहगीरों का कहना है कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है. जबकि परिजनों का कहना है कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

Murder In Siwan
सिवान में कोर्ट स्टाफ की मौत (Murder In Siwan)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 19, 2024, 6:46 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान जिले में बुधवार को एक कोर्ट स्टाफ की मौत हो गई. बताया जा रहा कि कोर्ट से घर जाते वक्त एक हादसे में कोर्ट स्टाफ की जान गई है. जबकि परिजनों ने गोली मारकर हत्या की आशंका जताई है. मामला जिले के महदेवा थाना क्षेत्र का है.

महदेवा थाना क्षेत्र की घटना: राहगीरों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के महदेवा थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव के समीप एक कोर्ट स्टाफ अपना काम निपटाकर घर वापस जा रहा था. तभी वह सड़क किनारे हो रही बाउंड्री के दीवार से टकरा गया और गम्भीर रूप से घायल अवस्था खेत मे फेंका गया.

डॉक्टर ने मृत घोषित किया : बाद में जब आसपास के ग्रामीणों ने देखा तो उसकी मदद करते हुए इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. मृतक की पहचान महदेवा थाना क्षेत्र के निवासी गोल्डन कुमार पिता नवल मांझी के रूप में हुई है.

पिता की अनुकंपा पर कर रहे थे नौकरी: बता दें कि मृतक दो भाई है. उनके पिता के देहंत के बाद नवल माझी की अनुकंपा पर सिवान कोर्ट में प्यून के पद पर नौकरी हुई थी. जैसे ही यह खबर परिजनों को लगी कि सड़क दुर्घटना में गोल्डन कुमार की मौत हो गई है. परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

गोली मारकर हत्या की आशंका: वहीं, इस घटना के बाद पहुंचे परिजनों ने गोली मारकर हत्या की आशंका जताते हुए, डेड बॉडी को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. साथ ही जमकर उत्पात मचाया. इस मौके पर नगर थाना की पुलिस एवं महादेवा थाना की पुलिस घण्टो तक खड़ी रही और तमाशा देखती रही. अस्पताल के सामने अफरा तफरी का माहौल कायम रहा. वहीं, कई राहगीरों को गुस्सलसाए भीड़ ने जमकर पीटा, कई गाड़ियों को तोड़ दिया गया, प्रशासन पीछे खड़ी मुख दर्शक बनी रही.

इसे भी पढ़े- नीतीश के नालंदा में भी शिक्षक सुरक्षित नहीं, देखिए किस तरह स्कूल में घुसकर बदमाश ने चलायी गोली, CCTV में कैद हुई वारदात - NALANDA FIRING

सिवान: बिहार के सिवान जिले में बुधवार को एक कोर्ट स्टाफ की मौत हो गई. बताया जा रहा कि कोर्ट से घर जाते वक्त एक हादसे में कोर्ट स्टाफ की जान गई है. जबकि परिजनों ने गोली मारकर हत्या की आशंका जताई है. मामला जिले के महदेवा थाना क्षेत्र का है.

महदेवा थाना क्षेत्र की घटना: राहगीरों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के महदेवा थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव के समीप एक कोर्ट स्टाफ अपना काम निपटाकर घर वापस जा रहा था. तभी वह सड़क किनारे हो रही बाउंड्री के दीवार से टकरा गया और गम्भीर रूप से घायल अवस्था खेत मे फेंका गया.

डॉक्टर ने मृत घोषित किया : बाद में जब आसपास के ग्रामीणों ने देखा तो उसकी मदद करते हुए इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. मृतक की पहचान महदेवा थाना क्षेत्र के निवासी गोल्डन कुमार पिता नवल मांझी के रूप में हुई है.

पिता की अनुकंपा पर कर रहे थे नौकरी: बता दें कि मृतक दो भाई है. उनके पिता के देहंत के बाद नवल माझी की अनुकंपा पर सिवान कोर्ट में प्यून के पद पर नौकरी हुई थी. जैसे ही यह खबर परिजनों को लगी कि सड़क दुर्घटना में गोल्डन कुमार की मौत हो गई है. परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

गोली मारकर हत्या की आशंका: वहीं, इस घटना के बाद पहुंचे परिजनों ने गोली मारकर हत्या की आशंका जताते हुए, डेड बॉडी को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. साथ ही जमकर उत्पात मचाया. इस मौके पर नगर थाना की पुलिस एवं महादेवा थाना की पुलिस घण्टो तक खड़ी रही और तमाशा देखती रही. अस्पताल के सामने अफरा तफरी का माहौल कायम रहा. वहीं, कई राहगीरों को गुस्सलसाए भीड़ ने जमकर पीटा, कई गाड़ियों को तोड़ दिया गया, प्रशासन पीछे खड़ी मुख दर्शक बनी रही.

इसे भी पढ़े- नीतीश के नालंदा में भी शिक्षक सुरक्षित नहीं, देखिए किस तरह स्कूल में घुसकर बदमाश ने चलायी गोली, CCTV में कैद हुई वारदात - NALANDA FIRING

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.