ETV Bharat / state

15 हजार करोड़ के जीएसटी फर्जीवाड़े मामले में तीन आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश - GST fraud of Rs 15 thousand crore

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 26, 2024, 10:54 PM IST

GST fraud of Rs 15 thousand crore: सूरजपुर कोर्ट ने बुधवार को 15 हजार करोड़ से अधिक रुपये के फर्जीवाड़े मामले में तीन आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है. इस मामले में अब तक 48 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

15 हजार करोड़ का जीएसटी फर्जीवाड़ा
15 हजार करोड़ का जीएसटी फर्जीवाड़ा (ETV Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: 15 हजार करोड़ से अधिक रुपये के फर्जीवाड़े मामले में न्यायालय ने तीन आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है. इसके बाद पुलिस आरोपियों की चल और अचल संपत्ति की जानकारी जुटा रही है. जिसमें कई आरोपियों की संपत्ति की जानकारी तो पुलिस को मिल भी गई है. पुलिस आरोपियों के घर पर जाकर जल्द कुर्की की कार्रवाई शुरू करेगी. इस हाई प्रोफाइल मामले की मॉनिटरिंग डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी कर रहे हैं.

दरअसल, जून 2023 में फर्जी कंपनियां बनाकर देशभर में इनपुट टैक्स क्रेडिट के नाम पर हजारों करोड़ के फर्जीवाड़ा का खुलासा, नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने किया था. इसके बाद इस मामले में अब तक 48 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सूरजपुर कोर्ट ने बुधवार को इस मामले में आरोपी पुनीत कुमार (निवासी वजीराबाद दिल्ली), मयूर उर्फ मनी और चारु नागपाल (निवासी ग्रेटर नोएडा) की संपत्ति की कुर्की का आदेश दिया है. इस मामले में बीते दिनों ही महिला अरबपति कारोबारी को कोयंबटूर से गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें- 'पूरा सिस्टम इस कोशिश में है कि केजरीवाल जेल से बाहर ना आ जाए', CM की गिरफ्तारी पर बोलीं पत्नी सुनीता

मामले में कई आरोपियों के विदेश में होने की भी आशंका जताई जा रही है. डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि कुर्की की कार्रवाई उन आरोपियों के ऊपर की जा रही है, जो इनामी है और लंबे समय से वांछित रहते हुए फरार चल रहे हैं. उनकी ज्यादातर संपत्तियों का तस्दीक कर लिया गया है. अन्य संपत्ति जो इनसे जुड़ी हुई है, उनको तस्दीक करने का काम टीम द्वारा किया जा रहा है. देश से बाहर जाने वाले आरोपियों पर भी जल्द शिकंजा कसा जाएगा.

यह भी पढ़ें- रेलिगेयर के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह को हाईकोर्ट से झटका, बेटों के ग्रेजुएशन सेरेमनी में ब्रिटेन जाने की मांगी थी अनुमति

नई दिल्ली/नोएडा: 15 हजार करोड़ से अधिक रुपये के फर्जीवाड़े मामले में न्यायालय ने तीन आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है. इसके बाद पुलिस आरोपियों की चल और अचल संपत्ति की जानकारी जुटा रही है. जिसमें कई आरोपियों की संपत्ति की जानकारी तो पुलिस को मिल भी गई है. पुलिस आरोपियों के घर पर जाकर जल्द कुर्की की कार्रवाई शुरू करेगी. इस हाई प्रोफाइल मामले की मॉनिटरिंग डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी कर रहे हैं.

दरअसल, जून 2023 में फर्जी कंपनियां बनाकर देशभर में इनपुट टैक्स क्रेडिट के नाम पर हजारों करोड़ के फर्जीवाड़ा का खुलासा, नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने किया था. इसके बाद इस मामले में अब तक 48 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सूरजपुर कोर्ट ने बुधवार को इस मामले में आरोपी पुनीत कुमार (निवासी वजीराबाद दिल्ली), मयूर उर्फ मनी और चारु नागपाल (निवासी ग्रेटर नोएडा) की संपत्ति की कुर्की का आदेश दिया है. इस मामले में बीते दिनों ही महिला अरबपति कारोबारी को कोयंबटूर से गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें- 'पूरा सिस्टम इस कोशिश में है कि केजरीवाल जेल से बाहर ना आ जाए', CM की गिरफ्तारी पर बोलीं पत्नी सुनीता

मामले में कई आरोपियों के विदेश में होने की भी आशंका जताई जा रही है. डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि कुर्की की कार्रवाई उन आरोपियों के ऊपर की जा रही है, जो इनामी है और लंबे समय से वांछित रहते हुए फरार चल रहे हैं. उनकी ज्यादातर संपत्तियों का तस्दीक कर लिया गया है. अन्य संपत्ति जो इनसे जुड़ी हुई है, उनको तस्दीक करने का काम टीम द्वारा किया जा रहा है. देश से बाहर जाने वाले आरोपियों पर भी जल्द शिकंजा कसा जाएगा.

यह भी पढ़ें- रेलिगेयर के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह को हाईकोर्ट से झटका, बेटों के ग्रेजुएशन सेरेमनी में ब्रिटेन जाने की मांगी थी अनुमति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.